दिल्ली में मिले महिला के शव के टुकड़े मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस लेगी ये एक्शन

देश की राष्ट्रीय दिल्ली में महरौली श्रद्धा वाल्कर से जैसी दरिंदगी का एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दे, सराये काले खां में

देश की राष्ट्रीय दिल्ली में महरौली श्रद्धा वाल्कर से जैसी दरिंदगी का एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दे, सराये काले खां में एक महिला के शरीर के कटे हुए अंग शनिवार को पाए गए हैं उस महिला के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार की गयी हैं। दरिंददों ने महिला के सिर और मुँह की खाल उधेड़ रखी थी।

मृतक महिला के सिर और चेहरे की खाल उसी प्रकर से उधेड़ रखी थी, जिस प्रकार किसी जानवार की खाल को कसाई ने उधेड़ रखा है। पुलिस को घटना स्थल से सिर और चेहरे की स्किन बड़ी हुई मिली है। मौके पर गयी पुलिस अधिकारियों ने जब महिला के शरीर को देखा तो वहां मौजूद सभी लोगो के रोंगटे खड़े हो गए।

दक्षिण-पश्चिमी जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे वाली जगह पर आठ से 10 फुट की दूरी पर महिला के बॉडी के कटे हुए अंगे फैले हुए थे। ऐसा लग रहा था कि जंगली जानवरों ने पॉलीथीन को फाड़कर शरीर के अंगों को खाने की कोशिश की हो।

मुख्य बाजार, बदरपुर निवासी तेजप्रताप (46) ने शनिवार को सुबह पुलिस को एक पीसीआर कॉल कर जानकारी दी थी कि सराय काले खां बस स्टैंड के पास झाड़ियों में मानव अंग कटे हुए पॉलिथीन में मिले हैं। चेहरा और खोपड़ी कुछ अज्ञात हिस्सों के साथ मिली है। पुलिस ने इस मामले में हत्या कर सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और साथ ही महिला के शव कम से कम दो से तीन सप्ताह पुराना बताया जा रहा है।


यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Exit mobile version