
दिल्ली के कैंट इलाके में फॉर्च्यूनर कार की लूट का मामला सामने आया है। जहाँ एक कार सवार वयक्ति ATM के पास अपनी कार लेकर रुकता है। तभी वहां बाइक पर तीन युवक आ जाते है और बन्दूक की नोक पर कार लूटकर भाग जाते है जानकारी के अनुसार युवक यूपी का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 5.19 मिनट पर दिल्ली कैंट ठाणे को सुचना मिली थी की नेशनल हाईवे-8 के झारेड़ा गांव के पास एक कार जैकिंग की गई है। बता दें कि जिसके साथ लूटपाट हुई है उसका नाम राहुल बताया जा रहा है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक तीन अज्ञात व्यक्ति एक बाइक पर आते है और बंदूक की नोक पर टोयोटा फॉर्च्यूनर कार लूट लेते है इसका एक वीडियो भी जम कर वायरल हो रहा है जिसमे साफ देखा जा सकता है की राहुल ATM के पास अपनी कार कड़ी करता है और पीछे से तीन बाइक सवार आते है और बन्दूक की नोक पर कार लूट कर ले जाते है।
#robbery carjacking incident in Delhi’s Cantonment area, a 35-year-old man was robbed off his SUV Toyota Fortuner car by three persons on Saturday morning. @sshaawntv #waahiidalikhan #indianow #delhi #carjacking #guns #gunviolence #robbery #gunpoint #caughtoncamera pic.twitter.com/IsJZaWPYuH
— Waahiid Ali Khan (@waahiidalikhan) October 31, 2022
बता दें कि बदमाशों ने पूरी घटना को महज 2 मिनट में अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन में धारा-397 के तहत (डकैती, मौत या गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास) और IPC की धार-34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़े: विराट कोहली के रूम का वीडियो लीक, होटल ने लिया बड़ा एक्शन