आप को बता दें साक्षी हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए इस आरोपी साहिल ने अपना सारा गुनाह कबूल भी कर लिया है। इस पूछताछ में इस आरोपी ने पुलिस को ये बताया कि इन दोनों के रिश्ते इस वक्त भी सामान्य नहीं थे। साक्षी ने उससे दोस्ती भी तोड़ दी थी। और साहिल की अनदेखी करने के साथ उसकी दूसरे युवकों से भी नजदीकियां बढ़ गई थीं।
और वहीं, आरोपी को साक्षी के सभी दोस्तों से भी लगातार धमकियां भी मिल रही थीं। और इस सबका मिला-जुला कर ये असर रहा कि साहिल ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे दिया है। पुलिस सूत्रों का ये भी कहना है कि इस आरोपी को अपने किए पर किसी भी तरह का कोई भी पछतावा नहीं है।
बता दें बुलंदशहर के अटेरना गांव से इस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद इसको पुलिस ने सोमवार की देर रात दिल्ली से लेकर आई। और उसे बाद में बाहरी उत्तरी जिले के बवाना के थाने की बैरक में भी रखा गया था। और इसके बाद सुबह उसका मेडिकल करवाने के बाद उसे रोहिणी की ही अदालत में उसको पेश किया गया था।
और फिर अदालत ने उस आरोपी को दो दिन तक की रिमांड पर भी भेज दिया गया था। फिर पुलिस ने इस आरोपी से हत्या को लेकर उससे काफी पूछताछ भी शुरू की। पुलिस ने सबसे पहले इस घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज को उस आरोपी को भी दिखाया, जिसको दिखाकर उसने ये बताया कि उसने ही इसकी हत्या की है।
पुलिस की पूछताछ में साहिल ने ये बताया कि उसकी साक्षी से 3 साल से दोस्ती भी थी। और उससे पहले उसकी प्रवीण नाम के युवक से भी दोस्ती थी। फिर कुछ महीनों से साक्षी के उसके प्रति बर्ताव में काफी तेज़ी से बदलाव भी आने लगा था। और उसे ये शक भी था कि वह अपने पुराने उस दोस्त से बातचीत भी करने लगी थी, और जिसके नाम का टैटू भी उसने अपने हाथ पर गुदवा भी रखा था।
इस आरोपी ने ये भी बताया कि उसकी साक्षी से काफी दूरियां भी बढ़ती जा रही थीं। और वह उसके करीब आने की लगातार कोशिश भी कर रहा था, लेकिन साक्षी उसे फोन पर भी धमकाने लगी थी। और उसके बाद उसने इस साक्षी को अपने रास्ते से हटाने का पूरा फैसला कर लिया था। बाद में उसने साप्ताहिक बाजार से एक चाकू भी खरीदा।
साथ ही उधर, घटना के एक दिन पहले ही साक्षी ने अपने इलाके के एक दबंग युवक अजय उर्फ झबरू से इस साहिल को धमकी भी दिलवाई। और इसके बाद उसने साक्षी की हत्या करने का पूरा मन बना लिया था। इस घटना से पहले उसने शराब भी पी। और उसके बाद वह एक गली में उस साक्षी का इंतजार करने लगा।
साथ ही पुलिस को इस आरोपी ने ये भी बताया कि साक्षी की उसने उसी जगह पर उसकी हत्या की थी, जहां पर झबरू ने उसको धमकी भी दी थी। इस जांच से जुड़े एक अधिकारी ने ये भी बताया कि इस मामले से जुड़े सभी साक्ष्यों को अब एकत्रित भी किया जा रहा है।