दिल्ली में गला घोटू गैंग का आतंक, आप भी देखकर हो जायेंगे दंग

दिल्ली में आजकल गला घोंटू गैंग बहुत चर्चा में है। यह गैंग चलते फिरते आम लोगों का पीछे से आकर अचानक गला घोंटते हैं

दिल्ली में आजकल गला घोंटू गैंग बहुत चर्चा में है। यह गैंग चलते फिरते आम लोगों का पीछे से आकर अचानक गला घोंटते हैं। वह गला घोंटते इस टेक्नीक से हैं कि व्यक्ति बेहोश हो जाता है।

जब व्यक्ति बेहोश हो जाता है तो इसी गैंग का दूसरा साथी आता है और उस व्यक्ति का सारा सामान लूट कर चला जाता है।ये गैंग कहाँ है, कहाँ से है ? इसकी कोई अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

इसलिए जब अगली बार आप सड़क पर निकले तो ज़रा सावधानी और सतर्कता बरतें ताकि इस गिरोह के चंगुल में आप फंसने ना पाएं।

ये भी पढ़े: D-कंपनी पर कसा शिकंजा, दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को ED ने दबोचा

Exit mobile version