
पिछले कुछ दिनों से सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तीन युवतियां कार की डिग्गी में बैठकर स्टंट करती नज़र आ रही हैं। लाख मनाही और बंदिशों के बावजूद सोशल मिडिया के दौर में वायरल होने के लिए युवक-युवतियां अपना जीवन तक दांव पर लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
बता दें कि युवक-युवतियां अक्सर सार्वजानिक स्थानों पर वीडियो शूट करते दीखते हैं और कई बार पुलिस कि कारवाई भी होती है, लेकिन फिर भी यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसी ही एक खबर सामने आयी है जहां पिछले कुछ दिनों से तीन युवतियों का एक वीडियो वारयल हो रहा है। जिसमें वे कार की डिग्गी में बैठकर स्टंट करती नज़र आ रही हैं। इस वीडियो को पीछे से एक कार चालक द्वारा शूट किया गया है।
साथ ही 23 सेकंड का यह वारयल वीडियो क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। थाना द्वारा वारयल वीडियो की छानबीन की गयी जिससे ज्ञात हुआ है कि वीडियो बीते 7 मई का है। एसीपी वेव सिटी रवि कुमार सिंह के अनुसार कार सवार जीएच-7 सोसायटी में रहते हैं। अंसल सोसायटी में किसी कार्यक्रम से वापस लौटते समय उन्होंने ऐसा किया था। जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मिडिया पर वायरल क्र दिया। इस मामले में कार मालिक से संपर्क कर बुलाया गया। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: शास्त्री नगर के जग प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल की 5वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, मची अफरातफरी