थप्पड़ का बदला लेने के लिए मंगोलपुरी में युवक की चाकू घोंपकर हत्या
एक अपराध का मामला मंगोलपुरी से सामने आया है जहां एक युवक की रविवार तड़के चाकू मारकर हत्या कर दी गई, मृतक की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है

राजधानी दिल्ली में अपराध की घटनाये कम होने का नाम नहीं ले रही है और आंकड़े इस बात की पूरी गवाही देते हैं कि पुलिस के तमाम दावों के बाद भी राजधानी में अपराधियों के हौसले अभी तक बुलंद हैं। रिपोर्ट्स के चलते बीते 24 घंटे में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हत्या के पता नही कितने मामले सामने आ जाते है।
ऐसा ही एक अपराध का मामला मंगोलपुरी से सामने आया है जहां एक युवक की रविवार तड़के चाकू मारकर हत्या कर दी गई। ऐसे में मृतक की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है जिसकी उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है और पेशे से एक ट्रक ड्राइवर था।
वही शुरुआती जांच में पता चला कि भाई की एक रिसेप्शन पार्टी के दौरान ही जितेंद्र कुछ लड़कों के साथ शराब पी रहा था तभी उसने एक लड़के को खाने का सामान को लेकर आने को कहा और उसके मना करने पर उसने लड़के को नशे में थप्पड़ मार दिया।
साथ ही अब इसका बदला लेने के लिए उस उक्त लड़के ने साथियों के साथ मिलकर घर आने के दौरान जितेंद्र पर धार – धार चाकू से हमला कर दिया। अब पुलिस द्वारा इस पर मामला दर्ज कर मंगोलपुरी निवासी जतिन, मोहित और एक नाबालिग को पकड़ लिया गया है और साथ ही पुलिस फरार एक आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोर्ट्स की माने तो जितेंद्र अपने पिता नंदलाल अपनी मां मीना, बड़े भाई रत्न और रवि के साथ मंगोलपुरी के L ब्लॉक में रहता था। ऐसे में पुलिस को इसकी जितेंद्र को 6.15 बजे मंदिर के पास चाकू मारे जाने की जानकारी मिली थी और मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि परिवार वाले उसे पास के अस्पताल लेजा चुके है, जहां से उसे डॉक्टरों द्वारा जयपुर गोल्डन अस्पताल में रेफर कर दिया और वहां उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण