हाल ही में एक खबर यमुनापार के करावल नगर से सामने आयी है जहां दो युवकों द्वारा कर्ज चुकाने के लिए दोस्त की चाकू से ही गोदकर हत्या कर दी गयी। ऐसे में शव को गाजियाबाद स्थित बेहटा-हाजीपुर रेलवे लाइन के नजदीक ही किसी झाड़ियों में छिपा दिया और अगले दिन परिवार से 2 लाख की फिरौती मांगी।
जिसके बाद परिजनों द्वारा सीधा पुलिस में शिकायत दी तो पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी की जारी है और मारे गए युवक की बहन ने हत्याकांड में तीन लड़कों के शामिल होने का आरोप लगाया है जसिमे युवक की शिनाख्त 22 वर्षीय नितिन के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा सोमवार को ही नितिन का शव भी बरामद कर लिया और आरोपी की पहचान 24 वर्षीय सचिन कुमार के तौर पर हुई है। साथ ही उसे राजस्थान के गंगानगर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के चलते, नितिन सपरिवार करावल नगर में ही जौहरीपुर स्थित एक कर्दम फॉर्म में रहता और शाहदरा में कपड़े की दुकान पर ही वह काम करता था। लेकिन 19 सितंबर शाम तीन लड़के उसे घर से बुलाकर ले गए और उसकी बहन पूरी रात फोन कर जानकारी लेने का प्रयास करती रही, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला।
वही 20 सितंबर को सुबह नितिन के मोबाइल से ही उसकी बहन गीता को मैसेज मिला जिसमे लिखा था की नितिन को अगवा किया गया है और उसे छोड़ने के बदले में 2 लाख रुपये चाहिए। साथ ही पुलिस में शिकायत की तो अंजाम भुगतना होगा। इसके बाद गीता ने करावल नगर थाने में जाकर शिकायत दे दी और पुलिस ने युवक के दोस्तों की सूची तैयार की तो पता चला कि उसका दोस्त सचिन सपरिवार ही फरार है और उसे रिश्तेदार के यहां से दबोच लिया।
हालाँकि, आरोपी सचिन द्वारा बताया गया कि 2018 में उसकी नितिन से दोस्ती हुई थी और सचिन की 2021 में शादी हुई थी। ऐसे में बेटी के जन्म पर सचिन को रुपयों की जरूरत थी और इसलिए उसने बाइक को गिरवी रखकर 40 हजार कर्जा लिया था। जिससे निजात पाने के लिए ही उसने अरुण की मदद से नितिन को सीधा अगवा कर फिरौती वसूलने की योजना बनाई है। ऐसे में दोनों नितिन को शराब पीने के बहाने गाजियाबाद के बेहटा-हाजीपुर रेलवे ट्रैक के पास ही ले गए और उसे शराब पिलाई और चाकू से सीधा वार कर हत्या कर दी।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम