अपराधदिल्लीसेंट्रल दिल्ली

बीमार पिता की सेवा से परेशान होकर युवक ने की पिता की गला घोंट कर हत्या

राजधानी दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक शख्स ने अपने बीमार पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। पिता का सिर्फ इतना कसूर था कि उन्होंने बीमारी...

राजधानी दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक शख्स ने अपने बीमार पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। पिता का सिर्फ इतना कसूर था कि उन्होंने बीमारी की हालत में कमरे का बिस्तर खराब कर दिया था। पिता ने बेटे से बिस्तर साफ करने के लिए कहा तो उसने वारदात को अंजाम दे दिया। मृतक की शिनाख्त 45 वर्ष के जितेंद्र शर्मा के रूप में हुई है।

पहले तो बीमार पिता की मृत्यु को बेटे ने सामान्य मृत्यु बताने का प्रयास किया, लेकिन मृतक जितेंद्र की पत्नी ने अपने बेटे पर पिता की हत्या करने का शक जताया तो मृतक शख्स के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आने पर आरोपी बेटा अपने पड़ोसी शख्स पर हत्या करने का आरोप थोपने लगा। पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने पिता की हत्या करने की बात कबूल कर ली। मामले में मध्य जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान के अनुसार तीन फरवरी की रात लगभग 9.00 बजे दिल्ली के आनंद पर्वत थाने को जितेंद्र शर्मा नामक शख्स की संदिग्ध मौत की जानकारी मिली।

कॉल करने वाली महिला ने अपने पति की मृत्यु पर संदेह जताते हुए उनके पति की गला दबाने की आशंका जाहिर की। इस घटना में महिला ने सगे बेटे पर भी शक जाहिर किया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा। अगले दिन मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो जितेंद्र का गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आयी। पुलिस ने जब बेटे सुमित से बात की तो सुमित ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन उसने पिता और इतवारी लाल नामक पड़ोसी के साथ बैठकर खूब शराब पी थी।

शराब के नशे में पड़ोसी इतवारी लाल ने को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस को सुमित की कहानी पर बिलकुल यकीन नहीं हुआ। पुलिस ने जब मृतक शख्स के बेटे सुमित से सख्ती से पूछताछ की तो फिर वह टूट गया। इस मामले में आरोपी सुमित ने बताया कि वह एक जींस फैक्टरी में कार्य करता था और उसका पिता पूर्व में ऑटो चलाता था। शराब के नशे में होकर उसकी मां बबली देवी को बुरी तरह मारता था। साल 2019 में मां बबली घर छोड़कर अपनी बहन और जीजा संग रहने लगी थी। इस दौरान जितेंद्र लकवाग्रस्त हो गया और इस वजह से उसके सारे काम बिस्तर पर ही होने लगे। सुमित अपने पिता की सेवा कर रहा था और इससे परेशान होकर उसने अपने पिता की हत्या कर दी।

Accherishtey

ये भी पढ़े: पशुओं से लदे कैंटर से टकराया वाहन, हादसे में बुआ व भतीजी की मौत

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button