
राष्ट्रपति भवन के गेट से जबरन कार से घुसने की कोशिश का एक बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद सुरक्षा को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। कोई भी पुलिस अधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
जानकारी के मुताबिक, मामला दो दिन पुराना और रात का बताया जा रहा है, जब एक कार ने गेट नंबर 35 से जबरन घुसने की कोशिश की थी।
राष्ट्रपति भवन के गेट पर तैनात सुरक्षा कमांडो की टीम ने पीछा कर कार को घेर लिया। उस पर सवार युवक और युवती को पकड़ लिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने दोनों से काफी लंबी पूछताछ की। पता चला कि युवक, गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए कार से निकला था। वह राष्ट्रपति भवन के गेट तक पहुंच गया और जबरन कार घुसाने की कोशिश करने लगा था।
बताया जा रहा है कि युवक नशे में था। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है। हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़े: देवर संग रिश्तेदारों पर लगा अपनी भाभी से सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप