
देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बता दें, 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ होने का मामला सामने आया है। छात्र को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने से 45 वर्ष का ट्यूटर उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। छात्रा के मना करने पर उसे धमकी दिया करता था। टीचर की हरकतें बढ़ने पर पीड़िता ने घरवालों को सारी बातें बताई। घरवालों ने इस मामले की शिकायत ठानेर में दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा की काउंसलिंग कराने के बाद पॉक्सो और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया और आरोपी ट्यूटर को उसी समय गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भी भेज दिया है।
छात्रा को ट्यूटर देता था जान से मारने की धमकी
पुलिस के अनुसार, छात्रा अपने घरवालों के साथ द्वारका के सेक्टर-4 इलाके की रहने वाली हैं।उसके घर में माता-पिता, चाचा और बाकि सदस्य हैं। छात्रा अपने घर के पास एक पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। पिछले लगभग आठ महीने से वह एक ट्यूशन सेंटर में गणित और विज्ञान की पढ़ने जाती थी। शुरुआत में तो सब कुछ सही रहा। पर बाद में ट्यूटर ने धीरे-धीरे उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। हरकते बढ़ने पर उसने सारी बात अपने चाचा को बताई।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत