अपराधदिल्ली

केवल 30 रुपये के लिए दो भाइयों ने हलवाई की चाकू मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बृहस्पतिवार शाम को केवल तीस रुपये के लेन-देन के लिए हुए विवाद में दो भाइयों द्वारा एक हलवाई की चाकू से मार कर हत्या कर दी गयी

दिल्ली से अपराध की घटनाये सामने आ रही है जहां बात करे तो मॉडल टाउन इलाके में बृहस्पतिवार शाम को केवल तीस रुपये के लेन-देन के लिए हुए विवाद में पड़ोस में ही रहने वाले दो भाइयों द्वारा एक हलवाई की चाकू से मार कर हत्या कर दी गयी।

बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पास के अस्पताल लेकर गई जहां थोड़ी देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही पुलिस द्वारा मामले की जांच करते हुए आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक की पहचान शिनाख्त सोनू (38) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार ये गुड़मंडी मॉडल टाउन इलाके में रहता था और वह शादीशुदा भी था और उसके चार बच्चे हैं। पेशे ये वह शादी समारोहों में हलवाई का काम करता था। ऐसे में बृहस्पतिवार को शाम पुलिस को गुड़मंडी इलाके में युवक को चाकू मारे जाने की जानकारी मिली। साथ ही सोनू सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़ा था और उसके पेट सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू मारे जाने के निशान भी थे।

इतना होते ही जब पुलिस आयी तो उसे नजदीक के अस्पताल में ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स के चलते चश्मदीदों के बयान पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले राहुल और हरीश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया और कुछ ही देर बाद पुलिस ने आरोपियों को इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

हालाँकि, आगे हुई पूछताछ करने पर पता चला कि राहुल सोनू के साथ काम पहले कर चुका था और उसे सोनू से अपने काम के 30 रुपये लेने थे। जिसको लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद था। वही बृहस्पतिवार को राहुल अपने भाई हरीश के साथ सोनू से पैसे लेने आया था इसी बात को लेकर उनके बीच कहा सुनी हो गयी और वो झगडे में बदल गयी और दोनों भाइयों ने पहले उसकी पिटाई की और फिर चाकू मारकर वहां से फरार हो गए।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button