अपराधदिल्ली

दवा की तस्करी कर रहे कंबोडिया के दो नागरिक गिरफ्तार, लाखों की दवा बरामद

पकडे गए आरोपियों के बैग से कुल 86.40 लाख रुपये की दवा बरामद हुई है। संतोषजनक जवाब नहीं देने और दवा के कागजात पेश नहीं करने पर दोनों...

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने दवा की तस्करी कर रहे कंबोडिया के दो शातिर आरोपियों को पकड़ा है। पकडे गए आरोपियों के बैग से कुल 86.40 लाख रुपये की दवा बरामद हुई है। संतोषजनक जवाब नहीं देने और दवा के कागजात पेश नहीं करने पर दोनों आरोपियों को कस्टम विभाग सौंप दिया गया है।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ अधिकारियों ने इस मामले में बताया कि बुधवार रात लगभग 10.12 बजे कंबोडिया के दो यात्री चेक इन एरिया में पहुंचे और इन दो यात्रियों की संदिग्ध गतिविधियों पर देखकर वहां मौजूद सीआईएसएफ कर्मियों को इनपर कुछ शक हुआ। कर्मियों ने दोनों यात्रियों को हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ की। पकडे गए दोनों आरोपियों की पहचान सांग मैंघोर और देवोर सावुथ के रूप में हुई। दोनों आरोपी कंबोडिया के रहने वाले हैं और इन् दोनों को थाइलैंड के रास्ते फ्नोम पेन्ह जाना था।

संदेह के आधार पर फिलहाल दोनों नागरिको को सुरक्षा जांच के लिए अलग किया गया। पकडे गए दोनों यात्रियों के पास चार अलग अलग बैग थे। और फिर इन सभी बैग को एक्सरे मशीन से निकाला गया। इन बैग में कुछ संदिग्ध वस्तु होने के बारे में पता चला। फिर इसके बाद इनके सभी बैग की तलाशी ली गई। सभी बैग में से भारी मात्रा में दवा बरामद हुई।

Accherishtey

ये भी पढ़े: कार में बैठे युवक-युवती को टोकना हवलदार को पड़ा भारी, पीटकर मारा चाकू

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button