द्वारका से बंबीहा गैंग के दो गैंगस्टर गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम

आरोपी बलजीत सिंह के कब्जे से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए गए। वैसे आरोपी गगनदीप सिंह पेश से ट्रक ड्राइवर था और फिर उसने कनाडा में बैठे...

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बंबीहा गैंग के दो गैंगस्टर आरोपी गगनदीप सिंह और बलजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से .32 बोर की कुल पांच पिस्टल और कुल चार कारतूस बरामद किए गए हैं। बंबीहा गैंग की लारेंस बिश्रोई-गोल्डी गैंग से रंजिश चल रही है। पकडे गए आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। स्पेशल सेल डीसीपी आलोक कुमार के मुताबिक स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर शिव कुमार को ये जानकारी मिली थी कि पंजाब के कई गैंगस्टर अवैध हथियार दिल्ली से सप्लाई करने में लगे हैं।

लगभग तीन महीने की जांच करने के बाद ये पता लगा कि बंबीहा गैंग के आरोपी अवैध हथियार सप्लाई करने में लगे हैं और फिर इसके बाद स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिवकुमार को 30 जनवरी, वर्ष 2023 को जानकारी मिली कि बंबीहा गैंग का सदस्य आरोपी गगनदीप सिंह मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लेकर राजधानी दिल्ली से होकर पंजाब जाएगा।

वह दिल्ली के द्वारका-पालम रोड, पालम में अपने आरोपी साथी से मिलेगा। स्पेशल सेल के एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में उनकी टीम ने घेराबंदी कर गांव बसैन, पंजाब तहसील रायकोट, जिला लुधियाना, पंजाब निवासी 25 वर्ष के आरोपी गगनदीप सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी के बैग से कुल चार पिस्टल मिली। पुलिस टीम ने आरोपी गगनदीप सिंह की निशानदेही पर पंजाब के फगवाड़ा बस स्टेंड के पास से गांव भारोली, जिला नवाशहर निवासी 22 वर्ष के आरोपी बलजीत सिंह को 31 जनवरी, वर्ष 2023 को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी बलजीत सिंह के कब्जे से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए गए। वैसे आरोपी गगनदीप सिंह पेश से ट्रक ड्राइवर था और फिर उसने कनाडा में बैठे बंबीहा गैंग के सदस्य यदविंदर सिंह से सोशल मीडिया पर चैटिंग करना शुरू किया। आरोपी यदविंदर ने गगनदीप को दुबई में बैठे पंजाब के गुरदासपुर निवासी हनी नामक शख्स का नंबर दिया। बता दे की हनी आरोपी अर्शदीप उर्फ डल्ला का साथी है। गैंग के सदस्य हनी ने उसे मध्यप्रदेश के अवैध हथियार सप्लाई करने वाले सतनाम सिंह का फोन नंबर दिया। आरोपी सतनाम सिंह ने गगनदीप को कुल चार पिस्टल दी थीं।

ये भी पढ़े: दिल्ली में बदमाशों ने दिनदहाड़े की ताबड़तोड़ फायरिंग, आरोपी मौके से फरार

Exit mobile version