अपराधदिल्ली

बहन पर गलत कमेंट करने पर लड़कों के दो गुट आपस में भिड़े, लाठी-डंडों और हुआ पथराव

बता दें की बवाल की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गए और खुद जिला पुलिस उपायुक्त डॉक्टर जॉय टिकी भी वहां पहुंच गए।

हाल ही में खबर सामने आयी है जहां उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक लड़की पर कमेंट करने को लेकर लड़कों के दो गुट आपस में ही भिड़ गए और दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडों के अलावा भी पथराव हुआ। साथ ही कुछ लोगों द्वारा गोली चलने का आरोप लगाया गया और इस हमले में दोनों ओर से चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। ऐसे में घायलों को जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया है।

बता दें की बवाल की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गए और खुद जिला पुलिस उपायुक्त डॉक्टर जॉय टिकी भी वहां पहुंच गए। जिसके बाद छानबीन करते हुए पुलिस उपायुक्त द्वारा गोली चलने की बात से इंकार किया है और उनका कहना है कि दोनों गुट के लड़के एक ही समुदाय के हैं और बवाल में चार लड़के जख्मी हुए हैं।

वही घायल शाहरुख (30), फहीम उर्फ चाचा (42), बंटी (22) और राशिद (19) को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सभी को उपचार के बाद ही सीधा छुट्टी दे दी गई। ऐसे में पुलिस द्वारा बंटी और राशिद की शिकायत पर दोनों ही गुटों के लड़कों के खिलाफ मारपीट का क्रॉस केस दर्ज कर लिया है जहां पुलिस ने मामले में 4 लड़कों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, स्थानीय लोगों द्वारा ये भी दावा किया गया है कि झगड़ा शिया और सुन्नी समुदाय के बीच ही हुआ था और लड़की को कमेंट करने के अलावा भी गली में स्कूटी पार्क करने को लेकर भी बहुत बार झगड़ा हुआ था। ऐसे में पुलिस CCTV कैमरों के अलावा लोगों से भी इस बारे में पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है और अभी फिलहाल एहतियात के तौर पर एरिया में पुलिस बल तैनान कर दिया गया है।

रिपोर्ट्स से सामने आया की विवाद रात करीब पौने 12 बजे गली नंबर-30/8, कश्मीरी बिल्डिंग के पास ही हुआ था जहां गली नंबर-18, ब्रह्मपुरी निवासी राशिद अपनी ही 29 साल की बहन के साथ वहां से गुजर रहा था। तभी इसी बीच कुछ लड़कों द्वारा उसकी बहन पर भी भद्दा कमेंट किया और उसके बाद विरोध करने पर लड़कों ने राशिद की पिटाई कर दी।

साथ ही राशिद ने भी उसे कॉल कर अपने दोस्तों को वहां बुला लिया और दोनों ओर से लड़के इकट्ठा हो गए। जिसके बाद में दोनों के बीच ये पूरा बवाल हुआ और काफी देर हंगामें के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। साथ ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और पुलिस को देखकर लड़के वहां से सीधा फरार भी हो गए।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button