अपराधदिल्ली

दिल्ली के कंझावला में फेयरवेल पार्टी में गोली लगने से दो लोग घायल

राजधानी के कंझावला इलाके में शुक्रवार शाम को एक फार्म हाउस के बाहर हमलावरों ने एक लड़के को गोली मार दी और इतना ही नहीं उसके चचेरे

राजधानी के कंझावला इलाके में शुक्रवार शाम को एक फार्म हाउस के बाहर हमलावरों ने एक लड़के को गोली मार दी और इतना ही नहीं उसके चचेरे भाई के सिर पर भी पिस्टल के बट से हमला किया गया था। दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के पेट में भी गोली लगी है और उसकी हालत बेहद ही नाजुक बताई जा रही है। यह वारदात पीतमपुरा के पास टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज में चल रही फेयरवेल पार्टी को लेकर हुई थी। पुलिस ने पीड़ित के मित्र के बयान पर इस मामले को दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

शुक्रवार शाम लघभग 6.24 बजे पुलिस को कंझावला के फार्म हाउस के बाहर एक लड़के को गोली लगने की खबर मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि हमलावरों ने चांदपुर का रहने वाले मुकुल को गोली मारी है, और उसके चचेरे भाई पर भी हमला किया गया है। दोनों को दोस्तों ने महाराजा अग्रसेन अस्पताल में उसी वक्त भर्ती कराया।

मुकुल के दोस्त आयुष ने बताया कि वह पीतमपुरा स्थित टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। उसने बताया कि उनके संस्थान में एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन होना है। इसी को लेकर विवाद था। इस मामले में शुक्रवार दोपहर में उसकी कुछ छात्रों से कहासुनी हो गई थी। शाम को मुकुल ने उन लड़कों को विवाद खत्म करने के लिए कंझावला इलाके में बुलाया था। अपने चचेरे भाई चंद्र प्रकाश को भी बुला लिया था। शाम में एक बाइक और दो स्कूटी से सात-आठ लड़के पहुंचे और मुकुल पर गोली चला दी। इस दौरान चंद्र प्रकाश ने उनमें से एक को दबोच लिया। हमलावर उसके सिर पर पिस्टल का बट मारकर फरार हो गए।

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button