
देश कि राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क के इलाके में सड़क हादसे हुआ है, जिसमें में दो युवकों की दर्दनाक मौत और तीसरे भी जिंदगी और मौत के बिच लड़ रहा है। सुचना के अनुसार,यह हादसा सीलमपुर थाना इलाके के पास देर रात लगभग दो बजे के आस पास हुआ।
बताया जा रहा है कि, वह तीनों युवक बाइक पर सवार थे और नंद नगरी से सीलमपुर कि और खाना खाने के लिए जा रहे थे। इनको किसी अनजान वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार रितिक और विशाल राणा की उसी वक्त मौत हो गई जबकि तरुण अभी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहे है और अस्पताल में पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: ‘Patli Kamariya Mori’ पर Reel बनाते वक्त जोर से झूमी की अपनी कमरिया ही टूट गई, देखें Video