वसूली देने से मना करने पर जूते की दुकान के दो लोगों को मारा चाकू
एक खबर दिल्ली के ज्वालापुरी इलाके से सामने आया है जहां एक बतरा फुटवियर स्टोर के दो लोगो को चाक़ू मार दिया गया। जानिए पूरी खबर

दिल्ली में अपराधों की घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही है जहां दिनदहाड़े चाकूबाजी से लेकर लड़ाई झगड़ो की वारदात सामने आ रही है। ऐसे में दिल्ली पुलिस और प्रशासन बहुत कमज़ोर नज़र आ रही है। इसी से जुडी एक खबर दिल्ली के ज्वालापुरी इलाके से सामने आया है जहां एक बतरा फुटवियर स्टोर के दो लोगो को चाक़ू मार दिया गया। जानिए पूरी खबर
बता दें की ये घटना शनिवार की बताई जा रही है जहां शाम के करीब 6 बजे ये घटना होती दिखी है। इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है की कैसे आरोपी दूकान के अंदर आते है और दो लोगो को चाकू मार कर वहा स भाग जाते है। रिपोर्ट्स से सामने आया है की ये मामला वसूली का बताया जा रहा है जहां एक घटने पहले यही लोग वसूली मांगने आये थे और मालिक के इंकार करने पर फिर से ये लोग आते है और सीधा चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर देते है।
इसकी वीडियो में साफ़ दिख रहा है की यह काम 3 लोगों द्वारा किया गया है जिनकी शक्ल भी इस CCTV कैमरे में कैद हो गयी है। इसके बाद पुलिस वहां मौके पर पहुँचती है और वहां से झख्मी हुए दो लोगो को अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करा देती है। इसी के सतह अभी पुलिस जांच में जुड़ती है और आरोपियों का पता लगा रही है। लेकिन सवाल अब यही सामने अत है की कबतक दिल्ली में ऐसी घटनाये बढ़ती रहेगी क्योकि आम लोगो के लिए ये एक खौफ की घटना है और इसकी वजह से आम लोगो को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम