सड़क पार कर रहे मां-बेटे को बेलगाम कार ने मारी टक्कर, हादसे में दोनों की हुई मौत
दिल्ली के सरिता विहार इलाके में सोमवार दोपहर को एक बेलगाम कार ने सड़क पार कर रही एक महिला और उसके मासूम बेटे को ज़ोरदार टक्कर मार दी
Rahil Sayed
राजधानी दिल्ली के सरिता विहार इलाके में 22 नवंबर सोमवार को दोपहर में एक बेलगाम कार ने सड़क पार कर रही एक महिला और उसके मासूम बेटे को ज़ोरदार टक्कर मार दी। आपको बता दें कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि हादसे के दौरान दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान 42 वर्षीय रहेला उर्फ़ नसीमा खातून और उनके 8 वर्षीय बेटे इलामुल हुसैन के रूप में हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि हादसे के समय दोनों अपने घर वापस जा रहे थे।
खबर के मुताबिक कालिंदी कुंज से मथुरा रोड की तरफ जा रहे आरोपी युवक ने मां-बेटे को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हालांकि पुलिस ने कार कब्ज़े में कर 26 वर्षीय आरोपी चालक निष्कर्ष सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है।
बहरहाल सरिता विहार थाने की पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन में लगी हुई है।