शादी का झूठा वादा करने के बाद मामा के दोस्त ने किया 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म
26 अगस्त को आरोपी द्वारा उसे इशारा कर अपने घर बुलाया और दोपहर में वहां पहुंचने पर आरोपी ने उससे शादी करने की बात कही

दिल्ली के सीलमपुर इलाके से एक खबर सामने आयी है जहां 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ पड़ोस में रहने वाले मामा के दोस्त ने ही दुष्कर्म को अंजाम दिया। ऐसे में उस आरोपी द्वारा पीड़िता को अपने घर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया जहां आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और फिर विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
बता दें कि पीड़िता द्वारा सारी बात अपनी मौसी को बताई जिसके बाद उसके बाद परिवार वालों ने घटना की शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने फिर पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया और मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ऐसे में 18 साल की छात्रा अपनी नानी के साथ ही सीलमपुर इलाके में रहती है और वो 12 कक्षा में पढ़ती है। इसके बाद पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया कि 28 अगस्त को सीलमपुर इलाके में एक युवती के साथ ही दुष्कर्म किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पीड़िता के घर पहुंची पुलिस उसे और परिवार के सदस्यों को लेकर थाने पहुंच गयी। इसके बाद पुलिस द्वारा महिला आयोग की काउंसलर को बुलाकर उसकी काउंसलिंग कि गयी और उसने बताया कि वह बचपन से ही अपनी नानी के साथ रहती है और आरोपी उसके घर के सामने रहता है और उसके मामा का दोस्त भी है।
हालाँकि, 26 अगस्त को आरोपी द्वारा उसे इशारा कर अपने घर बुलाया और दोपहर में वहां पहुंचने पर आरोपी ने उससे शादी करने की बात कही। बताया जा रहा है कि आरोपी की वैसे सगाई हो चुकी है और जब उसने सगाई का हवाला दिया तो आरोपी द्वारा सगाई तोड़ने की बात कही गयी। वही उसके बाद आरोपी पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने लगा और उसका विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ फिर दुष्कर्म किया। आखरी में घर पहुंचने के बाद पीड़िता द्वारा ये सारी बात अपनी मौसी को बताई और 28 अगस्त को मौसी ने फोन कर घटना की शिकायत पुलिस से की।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम