
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंडरवर्ल्ड के डॉन छोटा राजन की गैंग के बदमाश भूपिंदर उर्फ भूपी को दबोचा है। बता दे की पकड़ा गया आरोपी भूपिंदर खालिस्तान के गिरफ्तार जगजीत सिंह उर्फ जग्गी और आतंकी नौशाद के साथ हल्द्वानी जेल में बंद था।
ऐसे में पुलिस आतंकियों और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के साथियों के संबंधों को खंगाल रही है। खुफिया विभाग ने सोमवार के दिन दक्षिण मध्य दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल के ऑफिस में भूपिंदर से कई घंटे पूछताछ की। दूसरी ओर स्पेशल सेल ने जगजीत सिंह उर्फ जग्गी और नौशाद को अभी भी पुलिस रिमांड पर ही ले रखा है।
इस मामले में स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी ने नैनीताल, उत्तराखंड निवासी बदमाश भूपिंदर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए ये बताया कि आरोपी को भारत में अलग अलग जगह नकली नोट की सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। साल 2020 में राजधानी दिल्ली में कुल पांच लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए थे और साथ ही इस मामले में आरोपी भूपिंदर फरार था।
आरोपी भूपिंदर नेपाल भी जा चुका है और दूसरी स्पेशल सेल की टीम ने आरोपी जगजीत सिंह और नौशाद को 14 जनवरी, वर्ष 2023 को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है। आंतकी नौशाद के पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) व हरकत उल अंसार और साथ ही लश्कर ए तैय्यबा से संपर्क सामने आए हैं। वहीं दूसरे आरोपी जगजीत सिंह के कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप उर्फ डल्ला के साथ संबंध हैं।
पकड़ा गया आरोपी भूपिंदर नैनीताल के एक रंगदारी के मामले में नौशाद के साथ हल्द्वानी की जेल में बंद था। ऐसे में पुलिस आरोपियों के संबंधों को खंगाल रही है। मामले में स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी नौशाद और जगजीत के साथ हल्द्वानी जेल में उस वक्त बंद सभी आरोपियों की कुंडली खंगाली जा रही है।
ये भी पढ़े: मसाज के नाम पर सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार