बेवफा पत्नी बड़े भाई संग मिली इस हाल में, छोटे भाई ने पीट-पीटकर ली जान
एक व्यक्ति ने डंडे से पीट-पीट कर अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी से उसके अवैध संबंध होने..

आप को बता दें रविवार की रात सेक्टर-27 के एफ-ब्लॉक में रहने वाले एक मूलरुप से नेपाल के निवासी एक व्यक्ति ने डंडे से पीट-पीट कर अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी। और उसके बाद उस शव को नाले के पास ही फेंककर आरोपी वहाँ से फरार हो गया। सोमवार की दोहपर को नाले के पास ही उसका शव मिलने की ये सूचना पाकर इस मौके पर पहुंची फेज 1 की थाना पुलिस ने ही महज 1 घंटे में इस शव की पहचान करके उस आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
और अब उससे पूछताछ भी की जा रही है। बता दें इस पूछताछ में इस आरोपी ने पुलिस को ये भी बताया कि उसकी पत्नी से उसके अवैध संबंध होने के कारण ही उस आरोपी ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी है। बता दें मूलरुप से नेपाल के रहने वाले एक धर्मा धामी (45) अपने ही चचेरे भाई किशन धामी (39) के साथ f block के सेक्टर-27 में उनके साथ रह रहा था। और साथ ही किशन परिवार के साथ रहता है। पहली जांच में ये सामने आया है कि इस इस मृतक धर्मा धामी की पत्नी का लगभग 5 वर्ष पूर्व ही देहांत हो चुका था।
और उसका एक भी बेटा है जो की नेपाल में ही रहता है। और वह यहां पर अपने ही चचेरे भाई किशन और उसकी पत्नी के साथ सेक्टर-27 में ही रह रहा था और वह ई-रिक्शा चलाता था। उसके किशन की पत्नी के साथ अवैध संबंध भी थे। दो-तीन दिन पहले किशन ने अपने चचेरे भाई को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में उसको देख लिया था। और इसके बाद उसकी पत्नी ने जबरन उसके साथ छेड़छाड़ की बात अपनी पति को बताई।
और इससे नाराज होकर किशन रविवार शाम को अपने भाई धर्मा को दिल्ली के ही मयूर विहार के फेज-एक में स्थित शराब के ठेके पर उसको ले गया। और वहां से शराब खरीद कर इन दोनों ने पी ली। और इसके बाद दोनों नोएडा की तरफ लौट आए। और फिर इसके बाद भी सेक्टर-14ए नाले के पास उन दोनों ने शराब पी। इसके बाद शराब के नशे में ही उसकी पत्नी से संबंध होने की बात को लेकर उन दोनों में काफी बहस भी हो गई थी।
और जिसके बाद किशन ने अपने ही चचेरे भाई धर्मा धामी को लकड़ी के डंडे से उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी और फिर वहां से फरार हो गया। इसके बाद सोमवार की सुबह ये सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उस शव को अपने कब्जे में लेकर इसकी शिनाख्त की कोशिश की तो उसकी पहचान एक कुछ ई-रिक्शा चालक धर्मा धामी के रुप में हुई। और इसके बाद पुलिस ने उसके चचेरे भाई किशन को भी मौके पर बुलाया।
और फिर उसने भी अपने चचेरे भाई के रूप में उस मृतक की भी पहचान कर ली थी। और फिर जब इसकी पूरी पूछताछ शुरू हुई तो वह आरोपी किशन पुलिस को बहकाने का भी काफी प्रयास करने लगा। फिर उस पे शक होने पर उससे काफी सख्ती से पूछताछ शुरू की गई तो उस आरोपी किशन ने अपनी ही पत्नी से अवैध संबंध होने के कारण उसकी हत्या करने की बात को स्वीकार भी कर लिया है। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ भी कर रही है।
यह भी पढ़ें: न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे विमान में एक यात्री पर पेशाब करने का लगा आरोप