अपराधदिल्लीवेस्ट दिल्ली

एटीएम कार्ड बदल कर करते थे ठगी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी कुलदीप हरियाणा के हिसार का रहने वाला है। इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने हाईटेक ठगों के एक गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के मास्टमाइंड को हिमाचल प्रदेश की कुल्लू पुलिस की कस्टडी से रिमांड पर ले लिया है। आरोपी नकदी निकालने एटीएम पहुंचने वाले बुजुर्ग और अनपढ़ लोगों को अपना शिकार बनाते थे।

गिरफ्तार आरोपी कुलदीप हरियाणा के हिसार का रहने वाला है। इस मामले में दो आरोपी धर्मवीर उर्फ धापी व सुनील पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी के पास से 12 क्रेडिट व डेबिट कार्ड और एक स्वैपिंग मशीन बरामद की गई है।

अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एक बुजुर्ग ने जनकपुरी थाने में दी शिकायत में यह बताया कि वह गिरोह के शिकार उस समय बन गए थे जब वह नकदी निकालने एटीएम पहुंचे थे। यहां पर गिरोह के सदस्यों ने उनका ध्यान भटकाकर कार्ड बदल दिया था और फिर उनके खाते से दो लाख 53 हजार रुपये निकाल लिए थे।

मामला दर्जकर अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर दीपक पांडेय की टीम को जांच में लगाया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और पुलिस को जांच में पता लगा कि आरोपी अनपढ़ और बुजुर्ग लोगों को अपना शिकार बनाते थे।

ये ऐसे एटीएम में बुजुर्ग को निशाना बनाते थे, जहां सुरक्षा गार्ड नहीं होते थे। ये साथ में क्लोनिंग मशीन रखते थे। ये कार्ड को मशीन में स्वैप कर लेते थे और फिर ये नकदी निकालकर आपस में बांट लेते थे।

और इसके बाद पुलिस ने पिछले महीने धर्मवीर व सुनील को अरेस्ट कर लिया था। दोनों आरोपियों से पुलिस ने कुलदीप के बारे में पूछताछ की। पुलिस टीम को इंटरओपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम से पुलिस के बारे में इनपुट प्राप्त हुआ।

इससे पता लगा कि आरोपी कुलदीप हिमाचल प्रदेश के सदर कुल्लू व बलह थाने में दर्ज ऐसे ही मामलों में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद इंस्पेक्टर दीपक पांडेय की टीम ने आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर ले लिया और उससे पूछताछ में यह पता लगा कि आरोपी के खिलाफ 12 से ज्यादा मुक़दमे दर्ज हैं।

Aadhya technology

यह भी पढ़े: चार दोस्तों ने लड़की के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, फिर कर दी हत्या

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button