बता दें हरियाणा के जींद में रुपयों के लेन देन के चलते विवाद में सोमवार की देर शाम को तीन युवकों ने रोहतक रोड पर अंडर ब्रिज के नजदीक एक सब्जी विक्रेता पर लाठी-डंडो से बुरी तरह हमला करके और उसे अधमरा करके वहाँ से भाग गए। और बाद में उसने अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया।
सरेशाम हुई इस वारदात से परिवार काफी दहशत में है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उन सभी आरोपियों ने अभी एक महीने पहले भी उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। अब परिजनों की शिकायत पर इन तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के बड़े भाई हरीश ने बताया है कि हम दोनों भाई सब्जी मंडी में सब्जी बेचते हैं। और उसका छोटा भाई संजीव उर्फ सोनू इस सोमवार की शाम को वह प्रतिदिन की तरह करीब पांच बजे रोहतक रोड पे स्थित एक घरोंडा गांव में अपनी स्कूटी पर दूध लेने गया था।
और जब वह वापसी में भिवानी रोड पर बने अंडर ब्रिज के नजदीक पहुंचा तो वहाँ पर हिसार के प्याऊ माजरा के निवासी सचिन रेढू, और शिव कालोनी का निवासी अंश शर्मा ने उसका रास्ता रोका और उसपर लाठी-डंडों से बुरी तरह हमला करके उसको घायल कर दिया और वहाँ से भाग गए।
वहाँ के राहगीरों की सहायता से उसे शहर के ही बाल धर्मार्थ अस्पताल में उसको इलाज के लिए पहुंचाया। ये जानकारी पाकर जब वह मौके पर पहुंचा तो अपने भाई को नागरिक के अस्पताल में इलाज के लिए वहाँ लेकर आया। और जहां पर उसके भाई को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
साथ ही हरीश ने ये भी आरोप लगाया कि उसका भाई संजीव घरोड़ा गांव में कई साल अपना एक होटल चलाता था। और वहां पर सचिन रेढू, और अंश शर्मा और भटनागर कालोनी के निवासी अभिषेक सहरावत का काफी आना जाना था। और इन तीनों के बीच रुपयों का लेन देन भी था।
और इसी की रंजिश के चलते तीनों ने अपनी साजिश के तहत उसके भाई की लाठी डंडों से पिट-पीटकर हत्या कर दी साथ ही एक महीना पहले भी अभिषेक सहरावत ने उसके भाई को फोन पे उसको जान से मारने की धमकी भी दी थी।
अब मृतक पक्ष का आरोप है कि इन हमलावरों ने रोहतक रोड के अंडर ब्रिज के नजदीक इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। और यह मार्ग हर समय चलता रहता है और काफी आवागमन भी रहता है लेकिन इसके बावजूद भी इन हमलावरों ने यहां पर इस वारदात को अंजाम दे दिया। इससे तो ये लग रहा है की उन्हें किसी का भी डर नहीं था। और उन्होंने सरेआम इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है।
बता दें शहर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने ये भी बताया है कि भिवानी रोड पर इस साजिश के तहत जवाहर नगर के निवासी संजीव उर्फ सोनू की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने अब हिसार के प्याऊ माजरा के निवासी सचिन रेढू, और शिव कालोनी के निवासी अंश शर्मा और भटनागर कालोनी के निवासी अभिषेक सहरावत के खिलाफ इस हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही शव के पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। अब पुलिस इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।