बता दें दिल्ली विश्वविद्यालय के मालवीय नगर में स्थित अरविंदो कॉलेज में छात्रों के बीच झगड़ा होने का एक मामला सामने आया है। और इस झगड़े का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो गया। दक्षिण जिला की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने ये बताया कि एक घायल छात्र की शिकायत पर मालवीय नगर के थाने में इस मामले को अब दर्ज कर लिया गया है। और उस आरोपी छात्रों की भी पहचान कर ली गई है।
साथ ही दक्षिण जिला के पुलिस अधिकारियों ने ये दावा किया है कि उस आरोपी छात्रों को अब जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने ये भी बताया कि गाजियाबाद, यूपी के निवासी पीड़ित लक्ष्य ने पुलिस को दी इस शिकायत में ये कहा है कि वह इस अरबिंदो कॉलेज से बीए(अंतिम वर्ष) कर रहा है। और वह 16 मई को इस कॉलेज से सर्टिफिकेट लेने के लिए आया हुआ था।
बता दें यहां कॉलेज के बाहर में स्थित एक टिक्का जंक्शन पर वह खाना खाने चला गया था। और यहां पर उसी कॉलेज के छात्र मनीष और रोहित नागर भी बैठे हुए थे। फिर यहां पूर्व छात्र विशेष गोयल भी सात-आठ लड़कों के साथ यहाँ पहुंच गया। और वो सभी लाठी व डंडे से लैस भी थे। विशेष गोयल को देखकर रोहित व मनीष दुकान से उठकर वहाँ से भाग गए। और इसके बाद उस आरोपी ने भागकर उन्हें पकड़ लिया और उन्हें बेरहमी से पीटने लगा।
और लक्ष्य ने ये भी बताया कि वह खुद को बचाने के लिए लगातार वहा खड़े सभी से गुहार भी लगाता रहा, मगर उसे बचाने के लिए कोई भी नहीं आया। और उनकी मदद करने की बजाय लोग उनकी वीडियो बनाने लगे। फिर वहां से गुजर रही पुलिस की एक गाड़ी को देखकर वो आरोपी मौके से फरार हो गए थे। फिर इस पीसीआर ने लक्ष्य को एम्स में भर्ती कराया। और उसके पैर में फैक्चर और सिर व मुंह में चोटें भी आई हैं। फिलहाल आगे की कार्यवाही अभी जारी है।