अपराधदिल्ली

मंगोलपुरी में बीच सड़क लड़की को कार में बिठाने का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरु की जांच

देश की राजधानी दिल्ली से आए-दिन ऐसी घटना सामने आती है, जिसे देख दिल्ली में लड़कियों का बाहर निकलना और भी कठिन हो रहा है। दिल्ली के कंझावला

देश की राजधानी दिल्ली से आए-दिन ऐसी घटना सामने आती है, जिसे देख दिल्ली में लड़कियों का बाहर निकलना और भी कठिन हो रहा है। दिल्ली के कंझावला कांड जैसे ही मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में एक ऐसा मामला मंगोलपुरी से सामने आया है. बता दें, यह मामला मंगोलपुरी फ्लाईओवर के नजदीक का है. वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते है की, दो व्यक्ति एक लड़की को पीटते हुए और उसे कार में जबरदस्ती घुसाते हुए नज़र आ रहे है. अभी तक की जांच में यह सामने आया कि कार गुरुग्राम के रतन विहार की है. इस घटना की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने अपनी पूरी टीम को जांच के फैसला दिए. दिल्ली पुलिस कार चालक और घटना के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने में जुटी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक व्यक्ति को मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास दो लड़के और एक लड़की की पिटाई करते और उसे जबरदस्ती कार में बिठाते हुए नज़र आए। इस मामले में जांच टीम चालक और पुरे मामले के बारे में और सुचना जुटाने में जुटी है.

साथ ही इस वीडियो के बाद आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी ने कहा है कि ये वीडियो पुलिस की सुचना में आया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. कैब का मालिक गुरुग्राम का है, पुलिस ने अपनी टीम को वहां भेज दिया है. जिसके अलावा, पुलिस की जांच में ये पाया गया है कि ये कैब शनिवार देर रात 11 बजकर 30 मिनट गुरुग्राम के इफको चौक पर नज़र आयी है. एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है.

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button