दो महीने से पीजी में था बंधक, जबरन दे रहे थे ड्रग्स, जांच से सामने आया ये सच
गौतम ने मैसेज कर जानकारी दी कि दो लोगों ने उसे अल्फा-2 सेक्टर स्थित एक पीजी में बंधक बनाके रखा हुआ है। साथ ही जबरन ड्रग्स देने का भी एक....

बता दें सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के गुलिस्तानपुर के निवासी गौतम चौहान नाम के एक युवक को 37 लाख रुपये की जमीन को बेचने में फर्जीवाड़ा करने के विवाद में दो माह तक एक पीजी में बंधक बनाने का एक मामला सामने आया है। इस युवक ने इसकी शिकायत ट्विटर पर भी की है।
बता दें हालांकि बंधक बनाए जाने के आरोप को पुलिस अभी निराधार ही मान रही है और फिलहाल दोनों पक्षों पर अभी मुचलका पाबंदी की कार्रवाई की जा रही गई। आप को बता दें एडवोकेट पीतम सिंह नाम के एक ट्विटर हैंडल से पुलिस को ये शिकायत करके कहा गया है कि उनका भाई गौतम चौहान कई दिन से परिवार से कोई भी उनके संपर्क में नहीं था।
और 23 मार्च 2023 को पीतम सिंह की भाभी के व्हाट्सएप पर ही गौतम ने मैसेज कर इसकी जानकारी दी कि दो लोगों ने उसे अल्फा-2 सेक्टर स्थित एक पीजी में बंधक बनाके रखा हुआ है। साथ ही दोनों लोगों पर उसने जबरन ड्रग्स देने का भी एक आरोप लगाया है और उसने सुसाइड करने की भी चेतावनी दी।
इस मामले की शिकायत के बाद सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने गौतम को उस पीजी से बरामद कर लिया है। इस मामले में डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह का ये कहना है कि जिस पक्ष पर गौतम को बंधक बनाए जाने का ये आरोप है, उस पक्ष को गौतम ने 37 लाख रुपये में अपना एक प्लॉट बेचा था।
और बाद में पता चला कि इस प्लॉट को तो गौतम ने किसी दूसरे खरीदार को भी बेचा हुआ है। अब वह पक्ष अपने रुपये गौतम से वापिस मांग रहा है। और बंधक बनाने का आरोप भी गलत है। साथ ही जमीन व रुपयों के विवाद का ये निपटारा न्यायालय के अधीन भी है।
ये भी पढ़े: जालिम मामी ने मां-बेटी पर डाला खौलता पानी, दर्द से तड़पती रही मां-बेटी