
दिल्ली के रणहौला थाना इलाके में स्थित बॉयज़ सीनियर सेकेंड्ररी सरकारी स्कूल में एक विद्यार्थी ने अपने टीचर के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उन्हें गंभीर रूप से चोटिल कर दिया है।
खबर के मुताबिक, पुलिस ने स्कूल की शिकायत पर आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लड़का 11वीं कक्षा का छात्र है। बता दें कि वह 11वीं कक्षा में 2 बार फ़ैल हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार 18 सितंबर को 21 वर्षीय छात्र क्लास में टीचर की उपस्थिति में हंगामा वह शोर-शराबा कर रहा था। जिसके चलते अध्यापक ने उसे ठीक से बैठने को बोला। टीचर की इस बात से आग बबूला होकर आरोपी लड़के ने पीरियड खत्म होने के बाद टीचर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
बहरहाल, इस मामले के तहत पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ये भी पढ़े : दिल्ली में कहर बरपा रहा है वायरल फीवर, ऐसे रखें अपने बच्चों का ख्याल