गली में गालियां देने से रोका तो नशे में धुत बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
अवतार को गोली लगते ही आरोपी वहां से मौके से फरार हो गए और फिर उसके मित्र सागर ने आनन-फानन में उसे दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।

राजधानी दिल्ली में तिमारपुर के गांधी विहार इलाके से सामने आई खबर में एक व्यक्ति को नशे में धुत कुछ बदमाशों को समझाना महंगा पड़ गया। बदमाशों ने उन्हें समझाने वाले शख्स को गोली मार दी जिसके बाद से पीड़ित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है।
यह मामला बीती रात मंगलवार की रात करीब 12.50 बजे का है। जानकारी के मुताबिक आरोपी विवेक और उसके कई साथी कल रात एक व्यवह से वापस लौटे थे और साथ ही आपस में झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान वह बहुत तेज आवाज में अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए आपस में बातें कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान गली में ही रहने वाले अवतार और उसका मित्र सागर वहां आ गए और फिर विवेक और उसके साथियों को वहां पर शोर-शराबा न करने को कहा।
इससे नाराज नशे में धुत बदमाशों में से एक सन्नी अवतार और उसके मित्र सागर से झगड़ा करने लगा और इसके बाद में पीड़ित अवतार पर गोली चला दी। फिर अवतार को गोली लगते ही आरोपी वहां से मौके से फरार हो गए और फिर उसके मित्र सागर ने आनन-फानन में उसे दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। मामले की सुचना होने पर पुलिस मौके घटनास्थल पर मौके से पहुंची और फिर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अब तक इस मामले में एक आरोपी 22 वर्ष के विवेक पांडेय निवासी दिल्ली मुकुंदपुर को गिरफ्तार किया है और अब अन्य बदमाशों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़े: 200 से ज्यादा लग्जरी कारें चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पिस्टल व कारतूस बरामद