10वीं का एग्जाम खराब हुआ तो लड़की ने रची किडनैपिंग की झूठी कहानी
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा में 10वीं की स्टूडेंट का सोशल स्टडीज का एग्जाम ख़राब हो गया जिस वजह से लड़की ने घरवालों की डांट से बचने के लिए छेड़छाड़, हमले और किडनैपिंग की झूटी कहानी रच डाली

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा में 10वीं की स्टूडेंट का सोशल स्टडीज का एग्जाम ख़राब हो गया जिस वजह से लड़की ने घरवालों की डांट से बचने के लिए छेड़छाड़, हमले और किडनैपिंग की झूटी कहानी रच डाली। पुलिस से शिकायत की गई की उसके साथ छेड़छाड़, किडनैपिंग, मारपीट और धारधार हत्यार से हमला किया गया है फिर पुलिस ने इस मामले पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो वहां लड़की अकेली दिखाई दी।
जिसके बाद पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने लड़की की कॉउंसलिंग कराइ जिसमे उसकी हकीकत सामने आ गई. जिसके बाद लड़की को जज के सामने पेश किया गया जहाँ उसने फिर से वही बात दोराह दी. फ़िलहाल पुलिस इस केस को बंद करने की बात कह रही है लड़की ने पुलिस को बताया कि वह मुस्तफाबाद में रहती है और वह बुधवार को एग्जाम देने स्कूल आई थी और पेपर देने के बाद स्कूल से निकली तो कुछ दुरी पर उसे तीन चार लड़कों ने रोक लिया।
जिसके बाद लड़की के विरोध करने पर लड़के ने लड़की की कलाई पर चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गई. इसके बाद होश आने पर लड़की ने खुद को ज्योति नगर में पाया और फिर एक महिला की मदद से उसने अपने परिवार को खबर दी जिसके बाद पुलिस को इस बारे में सुचना दी गई और फाई पुलिस ने मामला दर्ज किया।
जिसके बाद पुलिस के दुबारा कॉउंसलिंग करवाने पर लड़की ने सारा सच उगल दिया। लड़की ने बताया कि उसका एग्जाम ख़राब होने की वजह से वह काफी डर गई थी जिस वजह से उसने झूटी कहानी रच डाली। लड़की ने बताया की वो दुकान पर गई जहाँ से उसने खाने पिने की चीज और ब्लेड लिया जिसके बाद उसने एक जगह बैठकर खुद को ज़ख़्मी किया और ज्योति नगर पहुँच गई।
ये भी पढ़े: Smart Metering Transition: गर्मियों में बिजली बिल आएगा कम, जल्द कर ले ये काम