हवलदार ने गाली देने से रोका तो उसी के सिर शराब की बोतल से फोड़ा
घायल हवलदार की पहचान चरणजीत सिंह के रूप में हुई है और वह कस्तूरबा नगर, शाहदरा में अपने परिवार के साथ रहता है

हाल ही में एक खबर विवेक विहार इलाके से सामने आयी है जहां गाली देने से मना करने पर एक पड़ोसी द्वारा हवलदार पर शराब की बोतल से सीधा हमला कर दिया। ऐसे में बोतल लगने से हवलदार का सिर फट गया और उसके दोस्त तुरंत पास के अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको छुट्टी दे दी गई। इसके बाद अब हवलदार का बयान लेकर पुलिस द्वारा गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर अब उस फरार आरोपी की तलाश कि रही है।
बता दें कि घायल हवलदार की पहचान चरणजीत सिंह के रूप में हुई है और वह कस्तूरबा नगर, शाहदरा में अपने परिवार के साथ रहता है। वही चरणजीत द्वारा पुलिस को दिए बयान में ये ही बताया 15 अगस्त की देर रात को करीब 1 बजे को जब वह अपने घर के बाहर अपने दो दोस्तों सूरज और रोशन के साथ ही बातचीत कर रहा था और तभी पड़ोस में रहने वाला सोनू शराब के नशे में उनेक पास आया और उसे एकदम से गाली देने लगा। उसके बाद मना करने पर आरोपी हाथापाई भी करने लगा और उस हाथापाई के दौरान उसने शराब की बोतल सीधा चरणजीत सिंह के सिर पर दें मारी और फिर बोतल लगने से हवलदार के सिर से खून निकलने लगा।
100 रुपये उधार न चुकाने के विवाद में शख्स पर चाकू से किया हमला
दिल्ली में अपराधों कि घटना बहुत तेजी से बढ़ रही है जहां आये दिन ऐसी वारदात सामने आ रही है जिसमे अपराधी खुले आम घूम रहे है। ऐसी ही एक खबर नजफगढ़ इलाके से सामने आयी है जहां मात्र 100 रुपये को लेकर हुए विवाद में एक युवक द्वारा अपने दोनों सगे भाइयों के साथ मिलकर एक शख्स की पिटाई कि और उसके बाद फिर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। ऐसे में वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अब घायल शख्स को अस्पताल में सीधा भर्ती कराकर मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि घायल शख्स की पहचान सूरज के रूप में हुई है और वह अपने परिवार वालो के साथ नजफगढ़ के प्रेम विहार में रहता है। साथ ही उसका एक दूध का कारोबार भी है और सूरज द्वारा पुलिस को ये भी बताया गया कि 15 अगस्त को उसने विपिन से अपने लिए मात्र 100 रुपये उधार लिए थे और फिर अगले ही दिन विपिन 100 रुपये के बदले उससे जबरदस्ती 4 हजार रुपये देने के लिए कहने लगा था।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम