अपराधदिल्ली एनसीआर

लड़की ने रिश्ता तोड़ा तो सनकी आशिक ने चाकू से किए कई वार, आरोपी फरार

पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली कि खजूर वाले रोड के अपोजिट साइड में एक लड़की जो की 18 साल की ही होगी उसे किसी ने बुरी तरह से चाकू मार...

आप को बता दें दिल्ली के बदरपुर इलाके के एक मोलरबंद एक्टेंशन से एक सनसनीखेज वारदात हमारे सामने आई है, बता दे जिसमें की एक सनकी आशिक की हरकतों से पूरे इलाके में काफी दहशत का माहौल है।

दरअसल रविवार दिन में पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली कि ‘खजूर वाले रोड के अपोजिट साइड में एक लड़की जो की 18 साल से ज्यादा की ही होगी उसे किसी ने बुरी तरह से चाकू मार दिया है। और फोन करने वाला वो शख्स उस लड़की को इलाज के लिए मोलरबंद मेन रोड पर ही स्थित एक अस्पताल ले गया हुआ है।

ये जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जहां उन्हें ये पता चला कि उस घायल लड़की को पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। और इसके बाद पुलिस ने मौके का मुआयना भी किया और फिर एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां पर वो लड़की भर्ती थी।

नाबालिग ही है पीड़िता
जब पुलिस अस्पताल में पहुंची तो ये पता चला कि पीड़िता एक भी नाबालिग है जो की बदरपुर की ही निवासी है। और पीड़िता ने बताया कि उसे उसके ही किसी परिचित ने उसे बदरपुर में रविवार की दोपहर 1 बजे उसको मिलने बुलाया था और फिर उसने लड़की के गर्दन पर व सिर पर भी चाकू से कई वार किए और फिर लहूलुहान हालत में ही उसको छोड़कर चला गया।

आरोपी प्रिंस ने इसलिए किए इस लड़की पर चाकू से वार
बता दें स्थानीय तौर पर जब पुलिस ने इसकी जांच की तो ये पता चला कि आरोपी का नाम प्रिंस है और वह इस लड़की का ही जानने वाला है। और उसने इस लड़की की हत्या करने के नीयत से ही उस पर कई वार किया था। दरअसल इस लड़की ने प्रिंस से दोस्ती तोड़ दी थी और शादी से भी इनकार कर दिया था।

आप को बता दें अब पुलिस ने इस आरोपी पर आईपीसी की धारा 307/ 506/ 452 के तहत एफआईआर को दर्ज करके इसकी जांच भी शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस उस आरोपी को भी पकड़ने का काफी प्रयास कर रही है।

Accherishtey ये भी पढ़े: कोरोना की नहीं मिल रही मुफ्त वैक्सीन, केवल चार साइट पर ही शुल्क के साथ सुविधा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button