मां ने मोबाइल देखने पर डांटा तो 10 साल की बच्ची ने फंदे से लटक कर दे दी जान
थोड़ी देर बाद शबाना द्वारा उससे सीधा मोबाइल छीनकर उसे डांट दिया और एक चांटा भी मार दिया। इसी बात से नाराज होकर सानिया वहां से चली गई

दिल्ली NCR के मुरादनगर से एक खबर सामने आयी है जहां मां ने मोबाइल फोन देखने पर डांटा तो कक्षा 5 में पढ़ने वाली दस साल की सानिया द्वारा खुद ही फंदे से लटककर जान दे दी। वही इतना स्तब्ध कर देने वाला यह मामला हुसैनपुर गांव का बताया जा रहा है जहां मां की एक छोटी से डांट के बाद बच्ची द्वारा खुद को कमरे में बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद परिजनों ने देखा तो उसका शव रस्सी से बनाए फंदे से लटकता मिला था।
बता दें कि सानिया के पिता नफीस दिव्यांग हैं और कमाने के लिए ऑटो चलाते हैं। साथ ही उनके बड़े भाई मोहर्रम द्वारा बताया गया कि बृहस्पतिवार को रात करीब 8 बजे नफीस की पत्नी शबाना खाना बना रही थी और बेटी सानिया, बेटे समद (एक ) और समर (दो) पास में बैठे थे। तभी सानिया मोबाइल देख रही थी और शबाना ने उससे कहा कि अब खाना बनने तक मोबाइल छोड़कर भाई समद को संभाल ले।
इसके बाद उसने अनसुना कर दिया तो थोड़ी देर बाद शबाना द्वारा उससे सीधा मोबाइल छीनकर उसे डांट दिया और एक चांटा भी मार दिया। इसी बात से नाराज होकर सानिया वहां से चली गई और उसने फिर खुद को कमरे में बंद कर दिया और थोड़ी देर बाद उसका लटकता हुआ शव उसके परिवार वालो को मिला जहां उसने पंखे के हुक से फंदा लगाया था। ऐसे में ACP नरेश कुमार का इस बारे में कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बच्ची की मौत का कारण स्पष्ट होगा और मामला आत्महत्या का ही लग रहा है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम