
बता दें सोनीपत के एक गांव लाठ में महिला ने अपने ही पति को पीटकर अधमरा कर दिया था। इस हमले में घायल ग्रामीण की रोहतक के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके ग्रामीण ने जब उसकी भांजी का फोन नहीं उठाया तो उसने अपने पति से कहकर अपने मामा के घर पर कुछ पड़ोसियों को भेजा था।
जिस पर वह ग्रामीण घर में ही बेसुध मिला था। इस मामले में मृतक की भांजी के पति ने सदर गोहाना थाना में अपने मामा ससुर की हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है। और पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश भी शुरू कर दी है। गांव बुटाना निवासी निकास चंद्र उर्फ सोनू ने सदर गोहाना थाना पुलिस को ये बताया है कि उनकी शादी माजरा गांव की निवासी सुमन के साथ हुई है।
और सुमन अपने ननिहाल गांव लाठ में अपने नाना जयपाल के घर पर ही रहती थी। जिससे की उसका ननिहाल के प्रति शुरू से ही काफी लगाव है। और सुमन का मामा चांद गांव लाठ में रहता था और साथ ही दूसरा मामा कर्मबीर करीब दो दशक से अपने परिवार सहित झज्जर के बहादुरगढ़ इलाके में रहता है। साथ ही सुमन के मामा चांद ने करीब 10 साल पहले ही उत्तराखंड की रहने वाली अंकिता के साथ एक मंदिर में शादी की थी।
और उनका एक आठ साल का बेटा यश भी है। और सोनू ने बताया कि उनके मामा ससुर चांद अक्सर शराब भी पीते थे। जिसकी वजह से अंकिता और चांद में काफी झगड़ा भी रहता था। और ऐसे में उनकी पत्नी सुमन यश को भी अपने साथ गांव बुटाना में ही रखती है। और सोनू ने ये आरोप लगाया कि उसके मामा ससुर चांद ने 5 दिन पहले ही मुझे फोन करके ये बताया था कि अंकिता ने उसके साथ काफी मारपीट की है।
इसके बाद जब उनकी पत्नी सुमन ने उनको 3 मार्च को अपने मामा चांद को फोन किया तो वह उनका कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे। उनकी पत्नी ने उन्हें ये अवगत कराया। और जिस पर सोनू ने चांद के ही मौसेरे भाई गांव लाठ के निवासी युद्धवीर को चांद के घर जाकर देखने को कहा था। और इसके बाद युद्धवीर ने भी अपनी पत्नी को भी चांद के घर पर भेज दिया था।
सोनू ने पुलिस को ये भी बताया कि जब युद्धवीर की पत्नी रोशनी चांद के घर गई तो दरवाजा बंद ही था। फिर उन्होंने धक्का देकर जब दरवाजा खोला तो अंदर चांद बेसुध होकर पड़ा था। और उनके मुंह से खून भी बह रहा था। उसके बाद पड़ोसियों ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को ये सूचना दी। पुलिस ने उस घायल को महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर में उसको भर्ती कराया। और वहां पर उन्हें गंभीर हालत के चलते हुए रोहतक के पीजीआई में रेफर कर दिया गया।
फिर वहां भी आराम न आने पर उनके परिजनों ने उन्हें रोहतक के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। और वहाँ उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। फिर पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बता दें पुलिस ने इस मामले में सोनू के बयान पर उनके मामा ससुर चांद की पत्नी अंकिता के खिलाफ ही हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है। अब पुलिस टीम इस मामले की जांच भी कर रही है।
ये भी पढ़े: नाबालिग पोती पर रखता था गलत नजर, रोकने पर दादा को पीटकर मार डाला