अपराधदेश

छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को चलती ट्रेन से दिया धक्का

महिला का विवाह टोहाना में हुआ था और महिला अपने 9 साल के बेटे के साथ कुछ दिन पहले ही अपने मायके गई थी लेकिन गुरुवार को...

हरयाणा के रोहतक से बेटे के साथ टोहाना आ रही एक महिला के साथ चलती ट्रेन के अंदर छेड़खानी की गई जब महिला ने छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपी ने महिला को चलती ट्रेन पर से धक्का दे दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सुचना मिलने के बाद पंहुची जाखल रेलवे पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतका के परिजनों के मुताबिक़, आरोपी कमालवाला गांव का रहने वाला है। आरोपी ने टोहाना रेलवे स्टेशन आने से पहले ही चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। जिससे वह जख्मी हो गया। आरोपी को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।पुलिस मृतका के नौ वर्ष के बेटे के बयान दर्ज कर लिए है और कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक़, रोहतक की रहने वाली महिला का विवाह टोहाना में हुआ था। महिला अपने 9 साल के बेटे के साथ कुछ दिन पहले ही अपने मायके गई थी। गुरुवार को हरयाणा के रोहतक से जाखल के लिए चलने वाली पैसेंजर ट्रेन से महिला टोहाना आ रही थी।

जब महिला नरवाना के पास पहुंची तो उसने अपने पति को फोन किया और बताया कि ट्रेन नरवाना से चल पड़ी है। इसी दौरान एक आरोपी मनचला भी महिला के साथ गाड़ी में उसी डिब्बे में बैठ गया। ट्रेन में सवारी अधिक होने की वजह से फायदा उठाकर आरोपी ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच में हाथापाई हो गई।

टोहाना से लगभग तीन किलोमीटर पहले कालवन हॉल्ट के पास आरोपी ने गुस्से में महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। जब ट्रेन टोहाना एंट्री के बाद ओवर ब्रिज के पास आकर धीमी हुई तो अपराधी खुद भी ट्रेन से कूद गया और घायल हो गया। राहगीरों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी।

पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल आरोपी को हॉस्पिटल पंहुचाया, जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। वहीं मृतका के पति का कहना है कि जब वह रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो देखा कि उसका बेटा अकेला ट्रेन में खड़ा होकर रो रहा था। पूछने पर बेटे ने पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने पत्नी की तलाश शुरू की।

मामले की सूचना मिलने पर जीआरपी जाखल की टीम मौके पर पंहुची। जाखल जीआरपी प्रभारी धर्मपाल के मुताबिक़ सूचना मिली थी कि एक महिला को चलती रेलगाड़ी से नीचे फेंका गया है जिसकी छानबीन की जा रही है और एक लड़का भी चलती ट्रेन से कूदा है जिसे अग्रोहा रेफर किया गया है। घटना के समय ट्रेन में मौजूद बच्चे के बयान व शिनाख्त के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Vishalgarh Farms

यह भी पढ़े: ख्याला इलाके में नशे में धुत युवक ने ड्राइवर की पीट-पीटकर की हत्या

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button