उत्तरी जिला पुलिस ने एक हैरान कर देने वाले मामले को सुलझाया है, जिसमें अपराधी अपनी ही एक गलती के कारण पकड़ा गया। पुलिस ने गत वर्ष मार्च, 2022 में एक महिला का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पूर्वी दिल्ली इलाके के रहने वाले मोहम्मद शाकिर अली और मोहम्मद फैज हैं। पूछताछ के दौरान पता चला है कि महिला ने आरोपी शाकिर से फ्लैट बेचने के एवज में कुल 18 लाख रुपये लिए थे, जिसे महिला वापस नहीं लौटा रही थी।
ऐसे में प्लानिंग बनाकर महिला को गाड़ी से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ले गए और फिर वहां महिला को गोली मारकर शव को फेंक दिया। फिलहाल पुलिस पकडे गए आरोपियों को लेकर बुलंदशहर गई है। वहां पुलिस मृतका के शव के अवशेष बरामद करने का प्रयास जुटी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक शख्स चोरी की गाड़ी और स्कूटी में घूम रहा है। इस सुचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली इलाके के रहने वाले आरोपी मोहम्मद शाकिर अली और दूसरे आरोपी मोहम्मद फैज को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से दोनों वाहन भी बरामद कर लिये गए है। बरामद किये गए दोनों वाहन आरोपी शाकिर के नाम पर ही पंजीकृत निकले। पूछताछ के दौरान पता चला कि दिल्ली के जीटीबी एंक्लेव की रहने वाली महिला सुशीलावती और शाकिर की मुलाकात कुछ वर्ष पहले दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हुई थी। इसके बाद दोनों अच्छे मित्र बन गए। पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला अपना फ्लैट बेचना चाहती थी और इसके बाद शाकिर ने खरीदने की इच्छा जाहिर की, तय रकम कुल 18 लाख रुपये भी दे दिए, लेकिन बाद में महिला उस फ्लैट की कुल कीमत 25 लाख बताने लगी और फिर शाकिर से सात लाख रुपये और मांगे।
इस बात पर शाकिर ने सौदा रद कर जब अपने रुपये वापस मांगे तो महिला ने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपी शाकिर ने अपने मित्र फैज के साथ मिलकर महिला के अपहरण और साथ ही हत्या की साजिश रच डाली। महिला के अपहरण की एफआइआर दिल्ली के भजनपुरा थाने में दर्ज है। मार्च महीने के बाद से उसका कुछ भी पता नहीं चल रहा था।
ये भी पढ़े: खालिस्तानी आतंकी जगजीत सिंह को मिली थी ये बड़ी जिम्मेदारी, जानिए पूरा मामला