
दिल्ली के इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर युगाँडा से भारत आने वाली महिला तस्कर को कस्टम अधिकारियों ने धर दबोचा। महिला यात्री युगाँडा से शारजहा होते हुए हेरोइन को बड़ी सावधानी से दिल्ली ला रही थी। उसने 1.06 किलोग्राम हेरोइन को 107 कैप्सूल में डालकर कपड़ों के अंदर छुपा रखा था लेकिन वो दिल्ली एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ी गयी।
महिला से बरामद उस हेरोइन की कीमत कस्टम अधिकारियों द्वारा 7.43 करोड़ रूपए बताई जा रही है। यह कस्टम आधिकारियों द्वारा विदेशी ड्रग्स तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक बड़ी सफलता है।
महिला को NDPS एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड सायकोट्रोपिक सब्सटांस एक्ट) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। देश में नशीले पदार्थं के सेवन, इसे बनाने ,खरीद बिक्री करने वालों पर यह एक्ट लगाया जाता है।
ये भी पढ़े: Crime News: पति ने पत्नी को होटल में बुलाकर चाकू से गोदकर की हत्या