
दिल्ली में आए दिन दर्दनाक घटनाये सामने आ रही है। ऐसे में एक और घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाकेसे सामने आयी है जहां गुरुवार एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। वही मृतका की पहचान निशा जिसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है।
बता दें कि इस वारदात के बाद से निशा का पति अपने दोनों बच्चों के साथ फरार है और पुलिस आशंका जता रही है कि पति ने ही निशा की हत्या की है। ऐसे में करावल नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और निशा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है। साथ ही कई टीमों का गठन कर पति अजीज की तलाश भी की जा रही है और एक टीम को यूपी के कासगंज भी भेज दिया गया है।
वही पुलिस कि रिपोर्ट्स के अनुसार निशा का पति मूलरूप से कासगंज यूपी का रहने वाला है और अजीज अपने परिवार के साथ अंबेडकर मोहल्ला, जौहरीपुर करावल नगर में रहता है। साथ ही इसके परिवार में सात साल की बेटी और पांच साल बेटे के अलावा पत्नी निशा थी और दोनों की नौ साल पहले ही शादी हुई थी। साथ ही अजीज का भजनपुरा इलाके में शीशे का काम था।
रिपोर्ट्स से सामने आया कि गुरुवार दोपहर करीब 1.10 बजे उनको महिला की गला रेतकर हत्या की सूचना मिली थी जहां पड़ोसियों ने निशा को अपने घर में मृत पड़ा देखकर पुलिस को खबर दी थी। साथ ही ये सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा क्राइम टीम के अलावा FSL की टीम को मौके पर बुला लिया गया था।
ऐसे में निशा के परिवार को खबर देकर वहां बुला लिया गया और जांच के दौरान पता चला कि निशा का पति अजीज बच्चों के साथ घर से गायब है। साथ ही परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता ही रहता था। लेकिन बुधवार देर रात को भी पड़ोसियों ने झगड़े की आवाज सुनी थी और देर रात करीब 11.00 बजे निशा ने आखिरी बार अपनी सहेली को कॉल कर उससे बातचीत भी की थी।
हालाँकि, माना ये भी जा रहा है कि देर रात हुए झगड़े के बाद अजीज ने निशा की गला रेतकर हत्या कर दी थी और बाद में वह बच्चों को लेकर वहां से फरार हो गया। ऐसे मे पुलिस द्वारा आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में लिया है और उसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण