
देश की राजधानी दिल्ली के संगम विहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। बता दें, संगम विहार में स्थित एक स्कूल में कक्षा के मॉनिटर ने क्लास में शैतानी करने वाले बच्चों के नाम लिखे तो एक छात्र बहुत ज्यादा गुस्से में आ गया।
गुस्से में आए छात्र पहले तो लिखा हुआ मॉनिटर से नाम को हटाने के लिए बोलने लगे, न मानने पर उन्होंने मॉनिटर को ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित छात्र काफी बुरी तरह से जख्मी हो गया। हमले के बाद घायल छात्र की पूरी कमीज खून ने भर गई।
साथी बच्चों ने स्कूल प्रशासन को इस बात की सुचना दी तो तुरंत पीड़ित छात्र को अस्पताल लेकर जाया गया। आरोपी और पीड़ित दोनों छात्र नाबालिग है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना गुरुवार की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के संवेदनशील होने की वजह से हम आपको नहीं दिखा सकते। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल