
आप को बता दें पंजाब के मुक्तसर क्षेत्र के मलोट में रह रहे लीव इन रिलेशनशिप में युवक की युवती के कई परिजनों ने मिलकर मार-पीट करके उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। और इस मामले में थाना सिटी मलोट की पुलिस ने युवती पक्ष के चार महिलाओं सहित अन्य दस लोगों के खिलाफ कई धाराओं के अधीन केस दर्ज किया है।
बता दें जानकारी अनुसार एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान में काम करने वाले तिलकराज उर्फ काली मिस्त्री के बेटे राहुल (30) के उसी के घर के सामने रहने वाले काला राम की एक शादीशुदा बेटी के साथ उसके प्रेम संबंध बन गए थे। और काला राम की बेटी का श्री गंगानगर में विवाह भी हुआ था।
और मलोट आने-जाने पर व घर आमने-सामने होने के कारण इस युवती के राहुल के साथ बहुत अच्छा प्रेम संबंध बन गया था और साथ ही वह अपने पति को छोड़ कर राहुल के साथ अपनी सहमति संबंध से वो मलोट में ही रहने लगी। और ये भी बताते हैं कि वह युवक यानी राहुल भी तलाकशुदा था। और राहुल का अपनी बीवी से एक बेटा भी है लेकिन राहुल का अपनी पत्नी से पहले ही तलाक हो चुका है।
बता दें राहुल का परिवार इस समय किराए के मकान में ही रह रहा है क्योंकि उनके खुद के मकान की अभी मरम्मत व नया निर्माण का कार्य चल रहा है। और इस रविवार को भी मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। और तिलकराज ने घर पर ही मकान की मरम्मत के चलते कई मिस्त्री लगा रखे थे। और इसी दौरान राहुल भी अपने पिता के पास वहाँ पर पहुंच गया।
बता दें जब लड़की के परिजनों को उनके बारे में पता चला तो लड़की पक्ष के लगभग आठ से दस लोग भी उसके घर पर पहुंच गए और साथ ही बेसबॉल और रॉड, ईंटों से राहुल व वहाँ मौजूद उसके पिता तिलकराज को भी पीटना शुरू कर दिया। और इस दौरान बेरहमी से वार करके राहुल की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
और जबकि उसका पिता भी काफी घायल हो गए। जिसे बाद में मलोट के ही एक सरकारी अस्पताल में उसको दाखिल कराया गया है। और जब थाना सिटी प्रभारी वरुण मट्टू से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये दोनों युवक-युवती दो वर्ष से अपने परिवार से अलग व अपनी सहमति से संबंध में रह रहे थे।
बता दें इस मामले में पुलिस ने तिलकराज के बयान पर इस युवती के पिता काला राम, उसकी पत्नी रानी, उसका बेटा अंकित कुमार उर्फ कोकली, तमन्ना, काला राम के भाई विनोद कुमार, मोनिका, अंकुश कुमार और सुनीता, और सन्नी वासी राजपाल एमसी वाली गली,
और वाल्मीकि मोहल्ला बुर्जा रोड के खिलाफ इन धाराऔ 302/307/452/148/149 के तहत केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस उन सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
ये भी पढ़े: चाकुओं से गोदकर युवक की बेरहमी से हत्या, चचेरे भाई पर भी जानलेवा हमला