अपराधदिल्ली

दोस्तों के घर का पता न बताने पर युवक की सीधा हत्या, एक गिरफ्तार

आरोपी द्वारा बताया गया कि कुछ समय पूर्व कुछ लड़कों द्वारा अनुराग की पिटाई कर दी थी और उन लड़कों के साथ आकाश को दो-तीन बार देखा था।

एक खबर दक्षिण-पूर्व दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से सामने आयी है जहां दोस्तों का पता नहीं बताने पर चाकू से वारकर युवक की सीधा हत्या कर दी गई। वही उसकी पहचान आकाश (25) के रूप में हुई है और हत्या के बाद गोविंदपुरी थाना पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ, AATS और नारकोटिक्स सेल की संयुक्त टीमद्वारा अब इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार लिया गया है। साथ ही पकड़े गए आरोपी की पहचान अनुराग पालीवाल उर्फ निक्की (30) के रूप में हुई है और आरोपी गोविंदपुरी थाने का घोषित बदमाश बताया जा रहा है। वही उसके खिलाफ पहले से ही और भी 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बता दें कि हत्या के मामले में ही पुलिस अनुराग के 3 अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है और पुलिस के मुताबिक अब आकाश परिवार के साथ गली नंबर-22, तुगलकाबाद इलाके में ही रहता था। जिसके परिवार में मां और अन्य सदस्य रहते हैं। वह मां के साथ घर में ही मौजूद परचून की दुकान पर ही बैठता था और वही उसकी गोविंदपुरी इलाके में कई लड़कों से दोस्ती थी। ऐसे में रविवार को ही वह अपने दोस्तों से मिलने के लिए गोविंदपुरी आया हुआ था और इस बीच चार लोगों द्वारा उसे रोक लिया गया जहां पहले उसकी पिटाई की गई और उसके बाद में चाकू के कई वारकर आरोपी अब फरार हो गए। जिसके बाद गंभीर हालत में आकाश को AIIMS ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस द्वारा प्रत्यक्षदर्शियों का बयान लिया गया तो उसमे पता चला कि चार लोगों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। वही छानबीन में भी पता चला कि आरोपी गोविंदपुरी स्थित ही घर पर छुपा हुआ है। छानबीन के बाद पुलिस द्वारा अनुराग को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। जहां आरोपी द्वारा बताया गया कि कुछ समय पूर्व कुछ लड़कों द्वारा अनुराग की पिटाई कर दी थी और उन लड़कों के साथ आकाश को दो-तीन बार देखा था। ऐसे में रविवार को अनुराग और उसके साथियों ने आकाश से पिटाई करने वाले लड़कों का पता पूछा तो आकाश ने पता बताने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद आरोपियों द्वारा उसकी पिटाई कर चाकू मार दिया गया।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button