
राष्ट्रीय दिल्ली के बवाना में अनजान हमलावरों ने 19 वर्ष के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने वीरवार को इस मामले की जानकारी दी. पुलिस ने इस पुरे मामले में तीन आरोपी को पकड़ उनसे पूछताछ शुरू की है और पुलिस इस मामले की मामले की जांच कर रही है.
पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने कहा कि मंगलवार रात लगभग साढ़े आठ बजे पुलिस को इस बात की खबर मिली कि चाकू के घाव के साथ एक युवक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसे यहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया गया है. उसके गले, छाती और पैर में काफी चोटें आई हुई थीं. खबर मिलने के बाद ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इस मामले का जायजा लिया.
पुलिस ने जब युवक की पहचान की तो मृतक की शिनाख्त बवाना की जेजे कॉलोनी के रहने वाले करण के रूप में हुई. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि वह शमा कॉस्मेटिक्स फैक्ट्री बवाना में कार्य किया करता था.
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच में कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले. सीसीटीवी से पता चला है कि रात करीब सवा आठ बजे करण को फैक्ट्री से बुलाया गया था. वहां उससे कोई मिलने पहुंचा था. जिसके बाद फोरमैन करण को बुलाने अंदर गया तो वह बाहर आ गया.
कुछ ही वक्त के बाद फैक्ट्री के बाहर अचानक भागदौड़ मच गई और किसी ने करण को चाकू से मार दिया. और व्ही कारन गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसेक बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि स्थानीय खुफिया सुचना के आधार पर तीन संदिग्धों की पहचान की गई है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल