नोएडा सेक्टर-56 में मौजूद एक गेस्ट हाउस में एक शख्स को आरोपियों ने हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर मारपीट कर उससे एक लाख रुपये वसूले और साथ ही बीस हजार रुपये भी लूट लिए। पीड़ित युवक एक युवती के साथ सेक्टर-56 में मौजूद एक गेस्ट हाउस आया था। तभी वहां एक सिपाही ने युवक को पकड़ लिया और फिर गेस्ट हाउस के मालिक संग मिलकर युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर युवक को ब्लैकमेल करने लगा। बता दे की युवक जिस युवती संग गेस्ट हाउस गया था।
वह युवती भी आरोपियों के साथ मिली हुई थी। इस मामले में कोतवाली नोएडा सेक्टर-58 पुलिस ने गेस्ट हाउस के मालिक, सिपाही और युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नोएडा सेक्टर-12 के रहने वाले एक युवक ने पुलिस को दी गयी शिकायत में कहा है कि उसकी तनुजा नाम की एक युवती से बातचीत होती थी और फिर दोनों एक दूसरे की सहमति से मिलते जुलते रहते थे। नौ फरवरी के दिन भी पीड़ित तनुजा के साथ नोएडा सेक्टर-56 के एक गेस्ट हाउस में गया था। पीड़ित का आरोप है कि दोनों जब गेस्ट हाउस के कमरे में थे, तभी एक सिपाही जबरदस्ती रूम में आया और फिर दोनों का वीडियो बनाने लगा।
सिपाही पीड़ित को धमकी देने लगा कि पुलिस इस गेस्ट हाउस के आसपास में है और अब उसे गिरफ्तार किया जाएगा। जब पीड़ित ने वहां मौजूद सिपाही को कहा कि दोनों अपनी सहमति से यहां पर आए हैं तो सिपाही युवक के साथ मारपीट करने लगा। तभी संतोष कुमार सिंह नामक गेस्टहाउस का मालिक भी कमरे में आ गया और फिर दोनों ने मिलकर युवक के साथ मारपीट की और उससे 20 हजार रुपये और उसका मोबाइल छीन लिया।
आरोप है कि दोनों आरोपियों ने मिलकर पुलिस से बचने के लिए युवक से कुल साढ़े तीन लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी। जब पीड़ित ने इतने पैसे देने में खुद को सक्षम नहीं बताया तो आरोपियों ने उसके मोबाइल फोन से एक लाख रुपये अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया और फिर इसके बाद शेष पैसे लेने के लिए पीड़ित को उसकी गाड़ी में बैठाकर घर ले गए। वहां से आरोपी फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी के अनुसार मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच होने के बाद पता चला है कि वर्दी में जो पुलिसकर्मी वहां पर आया था। उसने गर्मी की वर्दी पहनी थी। इसलिए ये आशंका जताई जा रही है कि इस हनी ट्रैप गैंग का ही कोई शख्स फर्जी पुलिसकर्मी बनकर वहां पर पहुंचा था। इस मामले में नोएडा सेक्टर-56 में मौजूद गेस्ट हाउस के आकाश नामक मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़े: पूथ कलां गांव में सुबह-सुबह बरसाई युवक पर ताबड़तोड़ गोलियों, जांच जारी