दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में युवक की बेहरहमी से हत्या, चाकू से किए 8 वार
देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। बता दें, घर के बाहर जमावड़ा लगाने से इंकार करने पर एक युवक को बेरहमी

देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। बता दें, घर के बाहर जमावड़ा लगाने से इंकार करने पर एक युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस उसी वक्त घटनास्तल पर पहुंची और जायजा लिया. युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। सूत्रों ने बताया की मृतक डिलीवरी बॉय का काम करता है. उसने कुछ लड़को को घर के बाहर एक साथ खड़े होने के लिए मना किया था. जिस बात को लेकर पडोसी ने युवकों ने उसकी बेहरहमी से मार डाला।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा दिल्ली के आनंद पर्वत थाना इलाके का है. आरोपी ने एक ही घर के 4 लोगों को जख्मी किया. इनमें करण नाम के लड़के पर कम से कम 8 बार चाकू से वार किया गया, उसकी अस्पताल में ही मौत हो गयी. मृतक के घरवालों का कहना है कि यदि पुलिस वक्त पर आ जाती तो करण बच जाता।
साथ ही यह भी बताया गया कि इस हादसे से एक दिन पहले पुलिस को खबर मिली थी कि कुछ अपराधी प्रवृत्ति केकुछ लड़के एक गली में लड़कियों को कुछ बोल रहे हैं. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर गयी लेकिन साथ ही लौट आई. इसके बाद लड़के अगले दिन शिकायतकर्ता के घर के बाहर जाकर बैठ गए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल