पुलिस चौकी के सामने बाइक पे स्टंट करते हुए युवक का कटा 18,500 रुपये का चालान
नोएडा के सेक्टर- 81 की पुलिस चौकी के सामने ही बाइक से स्टंट करते हुए एक युवक का वीडियो काफी वायरल हुआ है 18,500 रुपये का इसका चालान भी...

आप को बता दें नोएडा के सेक्टर- 81 की पुलिस चौकी के सामने ही बाइक से स्टंट करते हुए एक युवक का वीडियो सोमवार को काफी वायरल हुआ है। इस वीडियो में ये युवक अपनी बाइक से पुलिस चौकी के ही सामने दो-तीन चक्कर लगाते हुए इस बाइक का अगला पहिया ऊपर उठाते हुए दिखाई दे रहा है।
बता दें सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल होने के चलते अब यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल ने शहर की ट्रैफिक पुलिस को इसकी कार्रवाई के लिए निर्देशित भी किया गया। और इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने कुल 6 धाराओं में इसपे कार्रवाई करते हुए कुल 18,500 रुपये का इसका चालान भी किया है। आप को बता दें लगातार हो रही इस पे कार्रवाई के बाद भी अभी भी शहर में पिछले कई दिनों से स्टंटबाजी के मामले लगातार सामने भी आ रहे हैं।
आखिर कब इन स्टंटबाजों पर रोक लगेगी। इनकी वजह से भी काफी एक्सीडेंट की वारदाते लगातार आ रही है। कब इनके ऊपर सख्त कार्यवाही होगी। अब रोज कोई न कोई इन स्टंटबाजों की वीडियो सोशल मीडिया पर आ ही जाती है। पुलिस को इनके खिलाफ अब सख्त कानून बनाने चाहिए ताकि ये वारदाते कम हो सके।
यह भी पढ़ें: भाजपा ने शिखा राय को बनाया अपना मेयर प्रत्याशी, डिप्टी मेयर के लिए सोनी पांडे