
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच एक और चौका देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल दिल्ली के तीस हज़ारी कोर्ट के बाथरूम में एक युवक का शव मिला है।
जानकारी के मुताबिक, युवक की डेड बॉडी कोर्ट रूम नंबर 9 के सामने बने हुए बाथरूम में सुबह 11:30 बजे मिली है। इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पुलिस को मौके पर से 2 नशे के इंजेक्शन मिले हैं। इसी के साथ युवक का गला कटा हुआ है ऐसा भी बताया जा रहा है।
ग़ौरतलब है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में हत्या की आशंका जता रही है। बहरहाल, पूरे मामले की जांच-पड़ताल सब्ज़ी मंडी थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।
ये भी पढ़े: रेलवे स्टेशनों पर बड़ा क्राइम, दिल्ली पुलिस ने की अपराध में 37 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज