
देश की राजधानी दिल्ली के नेबसराय में राजू पार्क में कल यानि सुबह एक युवक की बर्फ तोड़ने वाले सुए और धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सचिन कुमार (23) से हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेजा। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। दो लड़के सचिन पर ताबड़तोड़ वार करते हुए नजर आए। शुरुआती जांच के बाद पुलिस इस बात की आशंका कर रही है कि आपसी रंजिश की वजह से यह वारदात को अंजाम दिया गया।
सचिन घरवालों के साथ सी-2/3, राजू पार्क इलाके में रहता था। इसके परिवार में पिता वैद्यनाथ, मां, बड़ा भाई संजू और एक छोटा दीपक है। वैद्यनाथ प्लंबर का कार्य करते हैं। राजू फिलहाल बेरोजगार था। घरवालों ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसकी एरिया के दो लड़कों से किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी। झगड़े के चलते लोगों ने बीच बचाव करा दिया।
जिसके बाद सचिन की दोनों से बातचीत भी होने लगी थी। सोमवार सुबह लगभग 11.30 बजे वह घर से पनीर लेने के लिए गया था। इस बीच मस्जिद वाली गली में दोनों लड़कों ने उसे बात करने के बहाने उसे रोका। कुछ सेकंड बात करने के बाद अचानक एक युवक ने सुआ निकालकर सचिन पर हमला करना शुरू किया। साथ ही दूसरे लड़के ने धारदार हथियार निकल उसके पेट, सीने और दूसरी जगहों पर वार किया। हमला करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। सचिन को उसी वक्त एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के चलते दोपहर के समय सचिन की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत