
देश की राजधानी दिल्ली अब किसी के लिए भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं। हाल ही में दिल्ली के मंगोलपूरी इलाके में रहने वाला एक युवक जब काम को लेकर घर से निकलता है, मंगोलपूरी के अडंरपास से जब वो गुज़रता है।
उसे वही कुछ लूटेरे घेर लेते है, और लूट के विरोध पर लूटेरे उस युवक को जान से मार देते है। हमारी जानकारी के मुताबिक, युवक कबाड़ का काम करते थे।
इसी सिलसीले में वह सुबह 6.30 बजे अपने घर से निकलते है और उसी दोरान उनके साथ यह हादसा हो जाता है। उनके पड़ोसियों से बात करने पर पता चला की मंगालपूरी के उस अडंरपास पर अकसर ऐसी घटनाएं होती ही रहती हैं।
इस पूरे मामले में दिल्ली पुलीस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है। वहा मौजूत लागों का कहना है कि मंगोलपूरी में जल्द से जल्द सुरक्षा की पुख्तात्यारियां होनी चाहिए।
ये भी पढ़ेे: पड़ोस में रहने वाले 2 दोस्तों ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, बच्ची के साथ भी किया बलात्कार का प्रयास