दिल्ली एनसीआर के बिसरख थाना क्षेत्र में गौर सौंदर्यम सोसाइटी में एक 17 वर्ष की बिल्डिंग की 24वीं मंजिल से गिरने से मृत्यु हो गई। प्रणव गाजियबाद के जयपुरिया स्कूल में पढ़ाई करता था। सोसाइटी के सुपरवाइजर ने इस मामले की जानकारी पुलिस को बताई। मौके पर गयी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार, छात्र प्रणव अपनी मां तथा बहन के साथ रहा करता था। उसके पिता डॉ. अमर श्रीवास्तव आईएमटी दुबई में एक प्रोफेसर हैं और उसकी मां एडवोकेट। वहीं, एक बड़ी बहन बीटेक की छात्रा है। ये लोग वैसे तो से गोरखपुर के रहने वाले हैं। यहां एक सोसाइटी में रहते हैं। सोसाइटी के सुपरवाइजर ने मंगलवार की तड़के 6:30 बजे प्रणव की मौत की जानकारी पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। वहीं, घरवालों का कहना है कि प्रणव अक्सर अपने दोस्तों से मिलने के लिए देर रात चोरी छुपे बालकनी के बंद रास्ते से बाहर चला जाता था। अंदेशा यह लगाया जा रहा है कि रात को लौटते वक्त उसका पैर फिसलने से यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल