यात्री गण ध्यान दे ! 30 से 45 दिन के लिए बंद होगा बाईपास, इस रुट का करे इस्तेमाल
यह निर्माण दिल्ली-वड़ोदरा- मुंबई एक्सप्रेस-वे का पहला एलिवेटेड पुल बन रहा है जिसके कार्य आज यानी बुधवार से शुरू हो जायेगा

दिल्ली में बहुत से निर्माण कार्य चल रहे है जिसमे अब बाईपास में भी काम हों शुरू हो गया है। यह निर्माण दिल्ली-वड़ोदरा- मुंबई एक्सप्रेस-वे का पहला एलिवेटेड पुल बन रहा है जिसके कार्य आज यानी बुधवार से शुरू हो जायेगा।
बता दे कि अभी बीपीटीपी पुल से बड़ौली पुल तक करीब दो किलोमीटर तक पिलरों के ऊपर गार्डर रखने का ट्रायल शुरू होगा और इसके सफल होते ही 2 या 3 बाद ही बाईपास की दोनों लेन को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। जिसके चलते 30 से 45 दिन तक बड़ौली पुल से लेकर बीपीटीपी पुल तक दोनों लेन बंद रहेंगी।
सबसे लंबा है एलिवेटेड पुल
इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण 26 किलोमीटर होगा जो सेक्टर-37 से लेकर सेक्टर-59 तक चलेगा। इसी के साथ लगभग सभी चौराहों पर अंडरपास का काम चल रहा है और दूसरी तरफ पिलर खड़े कर दिए गए हैं। बाईपास पर बीपीटीपी पुल से बड़ौली पुल तक एलिवेटेड पुल बनाया जा रहा है। इन्हें बचाने के लिए एलिवेटेड पुल बनाया जा रहा है।
हालाँकि, दूसरी तरफ इतने दिनों रास्ता बंद रहने से वहा के वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना होगा लेकिन उसका विकल्प है कि वाहन चालकों को ग्रेटर फरीदाबाद में आगरा नहर किनारे का¨लदीकुंज वाली सड़क का प्रयोग करना होगा। इस दौरान वाहन चालक सेक्टर-2 की ओर से बड़ौली पुल तक आएंगे, यहां पुल से आगरा नहर किनारे बनी हुई सड़क का प्रयोग करेंगे और फिर बीपीटीपी पुल के माध्यम से बाईपास पर आ सकेंगे।
गौरतलब है कि इसके बाद भी वाहन चालकों को जाम की परेशानी मिल सकती है क्योकि आगरा नहर किनारे सड़क केवल दो लेन है। अचानक इतने अधिक वाहनों का दबाव आने पर यहां जाम जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। इसलिए RWA ( रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ) के जनरल सेक्रेटरी एएस गुलाटी और वाइस चेयरमैन गजराज नागर के अनुसार के मन्ना है कि रात भर काम होना चाहिए और दिन भर बाईपास खोल देना चाहिए जिससे यह दक्कत न आए ।
यह भी पढ़े: दिल्ली में 1 जून से फिरसे मिलने लगेगी सस्ती शराब, जानिए रेट लिस्ट