बुलंदशहर में बड़ा हादसा, ट्रक ने इको वैन को मारी जोरदार टक्कर, चार की मौत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक बड़ा सड़क हादसे की खबर सामने आया है। हादसे में दो सगे भाई के साथ चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि उनमें से

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक बड़ा सड़क हादसे की खबर सामने आया है। हादसे में दो सगे भाई के साथ चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि उनमें से एक घायल है। घायल को अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, डिबाई की दानपुर चौकी इलाके में सोमवार रात लगभग 2:00 बजे तेज गति में बेकाबू ट्रक ने एक इको कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह पलटते हुए सड़क किनारे खाई में गिर गयी।
हादसे में कार में बौठे चार लोगों की उसी वक्त मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। मृतकों की पहचान जनपद संभल के थाना धनारी गांव गढ़ा के रहने वाले (20) पुष्पेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार (25), दो भाई नीरज कुमार (30) तथा प्रमोद कुमार की मृत्यु हो गई। जबकि कार सवार मुकेश रहने वाले गिन्नौर के वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया कि मृतक जितेंद्र कुमार ने इको कार हल ही में खरीदी थी। सोमवार को जितेंद्र अपने दोस्त नीरज की पत्नी को उसके मायके गांव सलेमपुर में छोड़ने गया था। उनके साथ बाकि मृतक और घायल भी थे। रात में कार में बैठे अतरौली से वापस नोएडा आ रहे थे। हादसे की जानकारी मिलने के बाद से मृतकों के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल